education

HSSC CET 2024: कब जारी होगा परीक्षा का नोटिफिकेशन? दिसंबर में हो सकती है सरकारी भर्ती परीक्षा!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSSC CET 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने घोषणा की है कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) दिसंबर में आयोजित किया जा सकता है। इस संबंध में नोटिफिकेशन नवंबर की शुरुआत में जारी किया जाएगा, जिससे इच्छुक उम्मीदवार तैयारी शुरू कर सकें। सीईटी परीक्षा का परिणाम तीन वर्षों तक मान्य रहेगा, और इसके साथ ही 4 गुना फार्मूले पर भी विचार चल रहा है।

कब जारी होगा नोटिफिकेशन

उम्मीद है कि 10 नवंबर तक हरियाणा सीईटी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होगी, जिसे HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर किया जा सकेगा। सीईटी परीक्षा का महत्व हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए बहुत अधिक है। ग्रुप डी और ग्रुप सी की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।

Rohtak Murder : युवक के सिर में मारे पत्थर और फिर…, ऐसे उतारा मौत के घाट

जो उम्मीदवार 10वीं पास हैं और जिनकी आयु 18 से 42 वर्ष के बीच है, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। राज्य में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने के बाद 24,000 युवाओं को नौकरी देने की प्रक्रिया की गई है, और अब सीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। आयोग अगले सप्ताह सरकार को फाइनल प्रस्ताव भेजकर परीक्षा की तिथि की घोषणा कर सकता है।

चेयरमैन ने बताया

HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि सीईटी के आयोजन के संबंध में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसमें सरकार से पूछा जाएगा कि परीक्षा एक दिन में कराई जाए या अलग-अलग दिनों में। अनुमति मिलने के बाद ही परीक्षा की तिथि की घोषणा की जाएगी। इस प्रकार, हरियाणा सीईटी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय है।

Car Lift in Parking: वाहन चालकों को बड़ी राहत, कार पार्किंग में लिफ्ट लगाने का कार्य शुरू

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

58 mins ago