होम / Higher Education Department: अब कॉलेजों में भी होगी पेरेंट्स-टीचर मीटिंग, अभिभावकों को मिलेगी छात्रों की जानकारी

Higher Education Department: अब कॉलेजों में भी होगी पेरेंट्स-टीचर मीटिंग, अभिभावकों को मिलेगी छात्रों की जानकारी

• LAST UPDATED : November 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Higher Education Department: हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (PTM) आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं, जिससे अभिभावक अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति और अन्य गतिविधियों की जानकारी सीधे शिक्षकों से प्राप्त कर सकेंगे। पहले यह परंपरा सिर्फ स्कूलों में होती थी, जहां हर महीने अभिभावक छात्रों का रिपोर्ट कार्ड देखकर उनकी शैक्षणिक स्थिति का अंदाजा लगा सकते थे। अब यही मॉडल कॉलेजों में भी लागू किया जा रहा है, जिससे छात्रों की हर गतिविधि पर नियमित निगरानी रखी जा सकेगी।

17 कॉलेजों में होगी PTM

जींद जिले के सभी 17 कॉलेजों में, जिनमें से 9 राजकीय कॉलेज हैं, इस नई पहल को जल्द लागू किया जाएगा। कॉलेजों में छात्र 12वीं कक्षा के बाद दाखिला लेते हैं और तीन वर्षों की पढ़ाई के दौरान अधिकांश शैक्षणिक कार्य जैसे कि फीस जमा करना और उपस्थिति बनाना स्वयं करते हैं। इस कारण, कई अभिभावकों को जानकारी ही नहीं होती कि उनके बच्चे कॉलेज में किस प्रकार का प्रदर्शन कर रहे हैं या उनकी उपस्थिति कितनी है।

Elderly Man Beaten: पटाखा फोड़ने से किया था मना मिली ऐसी सजा, दिवाली पर बूढ़े व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

अब यह जानकारी PTM के माध्यम से अभिभावकों तक नियमित रूप से पहुंचाई जाएगी। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्यवान मलिक का मानना है कि यह पहल छात्रों के शैक्षणिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी। अभिभावकों को PTM के माध्यम से छात्रों की नियमित गतिविधियों की जानकारी मिलेगी और वे जरूरत पड़ने पर सुधारात्मक कदम भी उठा सकेंगे।

बेहतर संवाद के लिए शुरू ये आयोजन

इस पहल से उपस्थिति दर में वृद्धि होने के साथ-साथ छात्रों का शैक्षणिक प्रदर्शन भी सुधरने की उम्मीद है। इस प्रकार, कॉलेजों में PTM का आयोजन छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद और समन्वय को बढ़ावा देगा, जिससे शैक्षणिक माहौल और भी प्रभावी और अनुशासित हो सकेगा।

Karnal: हरियाणा में बदमाशों को नहीं रहा प्रशासन का खौफ, महिला सरपंच के घर में घुसकर ससुर को किया गोलियों से छनली