India News Haryana (इंडिया न्यूज), KUK Special Mercy Chance : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम एवं संविधि, 1986 की धारा 11 (5) के अंतर्गत अकादमिक परिषद के अनुमोदन की प्रत्याशा तथा समिति की संस्तुतियों के आधार पर ऐसे अभ्यर्थी जिनके यूजी/पीजी सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं सहित प्रोफेशनल, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के री-अपीयर एवं इम्प्रूवमेंट के सभी चांस समाप्त हो चुके हैं। वे स्पेशल मर्सी चांस का लाभ उठाकर 14 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 1990-1991 से 2004-2005 के दौरान नामांकित विद्यार्थी 30 हजार रुपये अतिरिक्त फीस व सामान्य परीक्षा शुल्क, विलम्ब शुल्क के साथ दिसम्बर 2024/जनवरी 2025 तथा मई/जून 2025 के महीने में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2005-2006 से 2014-2015 के दौरान नामांकित विद्यार्थी 25 हजार रुपये अतिरिक्त फीस व सामान्य परीक्षा शुल्क, विलम्ब शुल्क के साथ दिसम्बर 2024/जनवरी 2025 तथा मई/जून 2025 के महीने में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।
वहीं शैक्षणिक सत्र 2015-2016 के बाद के दौरान नामांकित विद्यार्थी 20 हजार रुपये अतिरिक्त फीस, सामान्य परीक्षा शुल्क तथा विलम्ब शुल्क भरकर दिसंबर 2024/जनवरी 2025 और मई/जून 2025 की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मई/जून, 2025 में आयोजित होने वाली इवन सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म प्राप्त करने का कार्यक्रम परीक्षा शाखा द्वारा बाद में अधिसूचित किया जा सकता है।
पुराने छात्र संबंधित शाखा में पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं है, ऐसे उम्मीदवार विशेष दया अवसर का दावा करने के हकदार नहीं होंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि इस विशेष मर्सी चांस की परीक्षाएं पाठ्यक्रम के वर्तमान पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
स्पेशल मर्सी चांस परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक छात्र ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल के माध्यम से अपने संबंधित अंतिम उपस्थित कॉलेजों/विभागों/संस्थानों में परीक्षा पोर्टल पर दिखाई देने वाली प्रारंभिक लागू फीस के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के माध्यम से आवेदन करेंगे।
छात्रों की पात्रता की जांच करने के बाद, शेष शुल्क, यदि कोई हो, छात्र लॉगिन के साथ-साथ कॉलेज लॉगिन में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसका भुगतान संबंधित कॉलेजों/विभागों/संस्थानों द्वारा केवल ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय को किया जाएगा। वहीं पूरी परीक्षा शुल्क भरने के बाद ही पात्र अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड-सह-रोल नंबर लॉगइन आईडी में ही उपलब्ध होगा।
IB College Panipat में 45वें इंटर जोनल युवा महोत्सव आगाज़, शिक्षा मंत्री ने बताया सफल जीवन का राज़
Rohtak Zoo में एक बड़ी लापरवाही से मचा हड़कंप, सुरक्षा पर सवाल
हरियाणा में बीजेपी की जीत ने सबको हैरान कर दिया है। वहीं विपक्ष इस बात…
भारत में बढ़ता प्रदूषण केंद्र सरकार के लिए एक अहम समस्या बन गई है। जिसके कारण…
अस्पताल में बढ़ी सांस, अस्थमा के मरीजों की संख्या प्रदूषण से अभी राहत के आसार…
चौथा आरोपी हो चुका है भगौड़ा, सीआईए ने बरामद की थी 52.5 ग्राम हेरोइन India…
पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया मामला India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ICAR-IIWBR Karnal : नवंबर का महीना करीब आधा आने वाला है।…