होम / Suspension Of Assistant Professor: सहायक प्रोफेसर के निलंबन के खिलाफ छात्राओं का हंगामा, डीसी को सौंपा पत्र

Suspension Of Assistant Professor: सहायक प्रोफेसर के निलंबन के खिलाफ छात्राओं का हंगामा, डीसी को सौंपा पत्र

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Suspension Of Assistant Professor: हरियाणा के जींद में हिंदू कन्या कॉलेज की एक सहायक प्रोफेसर, डॉ. रश्मि को निलंबित किए जाने पर कॉलेज की छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। कॉलेज की सैंकड़ों छात्राएं शुक्रवार को सड़कों पर उतर आईं और कॉलेज प्राचार्य पूनम मोर तथा कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अंशुल सिंगला के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

छात्राएं कॉलेज से लेकर लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करती हुईं पहुंचीं। उन्होंने जिलाधिकारी मोहम्मद इमरान रजा को प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। बताया जा रहा है कि हिंदू कन्या कॉलेज की प्रबंधक समिति ने हाल ही में डॉ. रश्मि को निलंबित कर दिया था, जिससे छात्राओं में गहरा आक्रोश था।

Haryana SAT Exam: हरियाणा में SAT परीक्षा की तारीख में बदलाव, जानें अब कब तक होगी परीक्षा

छात्राओं का कहना था कि डॉ. रश्मि को कॉलेज प्राचार्या और प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों द्वारा पिछले कुछ समय से मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था। जब डॉ. रश्मि ने अपनी समस्याओं को उठाया, तो उनके बजाय उन्हें निलंबित कर दिया गया, जो छात्राओं के लिए न केवल असमझदारी का मामला था, बल्कि यह अन्याय भी प्रतीत हुआ।

प्रोफेसर को लेकर बोली छात्राएं

सड़क पर उतरी छात्राओं का कहना था कि डॉ. रश्मि ने पिछले 16 सालों से कॉलेज में अपनी पूरी मेहनत और समर्पण से छात्राओं को शिक्षा दी है। उनकी शिक्षण शैली और समर्पण से सभी छात्राएं प्रभावित थीं। लेकिन जब उन्हें मानसिक उत्पीड़न और निलंबन का शिकार बनाया गया, तो छात्राओं का धैर्य टूट गया। छात्राओं ने डॉ. रश्मि को न्याय दिलाने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की।

Jila Parishad Meeting: जिला परिषद की बैठक में भाजपा विधायक सतपाल जांबा का गुस्सा, कुर्सी न मिलने पर अधिकारियों से की तीखी पूछताछ