होम / Jind Accident : कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में कार सवार दो श्रद्धालुओं की मौत

Jind Accident : कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में कार सवार दो श्रद्धालुओं की मौत

• LAST UPDATED : September 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Accident : सफीदों कस्बे के जींद रोड़ पर गांव रत्ताखेड़ा मोड के पास एक कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में कार सवार दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मुताबिक नालागढ़ (हिमाचल) के एक परिवार के पांच लोग कार में सवार होकर गोगामेड़ी बागड़ तीर्थयात्रा पर गए थे। वे गोगामेड़ी से दर्शन करके सफीदों के मकबरा पीर पर दर्शनों के लिए आ रहे थे कि सफीदों के नजदीक गांव रत्ताखेड़ा के पास उनकी कार की टक्कर लोहे के सरियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ हो गई।

Jind Accident : कार में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

टक्कर लगते ही कार में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्चे सहित तीन अन्य घायलों की गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहीं मृतकों में से एक व्यक्ति की पहचान भाग सिंह (35) के रूप में हुई है। जबकि एक अन्य मृतक महिला व तीन घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Jind Crime : अमेरिका भेजने का झांसा दे 27 लाख ठगे

Haryana Crime: तीन गोली मारकर बृजेश को उतारा था मौत के घाट, गैंगस्टर मुनिया के भाई की हत्या को दिया गया ऐसे अंजाम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT