इंडिया न्यूज, मुंबई
20 Films in a Short Career of Three Years : 20 फिल्में तीन साल के छोटे करियर में ही
दिव्या भारती बॉलीवुड में उस समय सफलता की गारंटी माना जाता था। सुंदर और दमदार एक्टिंग ने रातों रात दिव्या भारती को एक स्टार बना दिया। वह अपने समय में सबसे युवा अभिनेत्री थीं। उन्होंने मुख्य तौर पर बॉलीवुड फिल्मों में ही काम किया। बॉलीवुड में दिव्या भारती ने बेहद कम उम्र में ही अपना नाम बना लिया था।
अपने फिल्मी करियर की शुरूआत दिव्या भारती ने अभिनय तमिल और तेलुगु फिल्मों से की थी। दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। उनके पिता का नाम ओम प्रकाश भारती और माता का नाम मीता भारती है। अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिव्या भारती ने मानेकजी कॉपर हाई स्कूल में की। 10 मई 1992 को दिव्या भारती ने फिल्म निमार्ता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी। शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर सना नाडियाडवाला कर लिया ।
14 साल की छोटी सी उम्र में ही दिव्या भारती ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरूवात की थी। साल 1990 में अपनी 16 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली फिल्म बोब्बिली राजा से डेब्यू किया। ये एक तेलुगु फिल्म थी। साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म विश्वात्मा से उन्हें बहुत सफलता मिली, जिसके बाद उनका नाम बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में माना जाने लगा।
दिव्या की मां को उनकी मौत का बहुत बड़ा सदमा लगा। कई वर्षों तक दिव्या भारती की मां डिप्रेशन का शिकार हो गयी। एक इंटरव्यू के जरिए उन्होने बताया कि दिव्या कई बार खुद को नुकसान पहुंचाया करती थीं। मरने से कुछ दिन पहले दिव्या ने अपना हाथ सिगरेट से जला लिया था।
उन्होंने एक बार अपनी कलाई भी काट ली थी। दिव्या की मौत के बाद ऐसा कहा जाता था कि वो ड्रग्स लिया करती थीं। जिस पर उनकी मां ने बताया कि वो ड्रग्स नहीं करती थी, उसने घटना वाले दिन रम पी थी। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि 1998 में दिव्या भारती के केस को मुंबई पुलिस के जरिए इन्वेस्टिगेशन में एक्सीडेंटल बताया गया। उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर भी उनकी मौत का शक जताया गया था।
Also Read: Miss Universe India Crown Won At the Age Of 17 : 17 साल की उम्र में जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज
Also Read: Today is the Birthday of this Famous Actor आज इस मशहूर अभिनेता का जन्मदिन
Also Read: 20 Films in a Short Career of Three Years 20 फिल्में तीन साल के छोटे करियर में ही
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…