इंडिया न्यूज, Bollywood News(NCB Report in Sushant Death Case): बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत साल 2020 में 14 जून को मुंबई में स्थित अपने निवास पर मृत पाए गए थे। इनकी मृत्यु के बाद अभिनेत्री रिया चंक्रवर्ती का नाम भी अब काफी चर्चा में है। सुशांत की मृत्यु का कारण रिया चक्रवर्ती को बताया जा रहा है। वहीं जानकारी के अनुसार सुशांत की मौत की वजह ड्रग्स भी बताया गया था, जिसमें रिया चक्रवर्ती का नाम भी आया था। बता दें कि इस मामले में रिया चक्रवर्ती को एक माह तक जेल हुई थी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी दे दें कि सुशांत को पहली बार सितंबर, 2019 में ड्रग पेडलर का ऑफर सूर्यदीप मल्होत्रा ने दिया था, जिसमें उन्होंने उसे देसी जॉइंट (गांजे से भरी हुई सिगरेट) ऑफर की थी। सुशांत को वह इतनी पसंद आई कि उन्हें इसकी लत लग गई और फिर इसे रोजाना लेना शुरू कर दिया। इससे पहले वे इम्पोर्टेंड क्वालिटी वाला गांजा लिया करते थे।
इस बारे में में खुलासा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की चार्जशीट में हुआ है, जो सुशांत सिंह की मौत के मामले में दाखिल की गई है। चार्जशीट में यह खुलासा भी हुआ है कि मरने से करीब 20 दिन पहले सुशांत ने स्मोकिंग छोड़ने की बात शोविक को कही थी। मालूम रहे कि उक्त मामले में ड्रग्स एंगल से जांच कर रही एनसीबी NCB ने बुधवार ही 287 पेज की चार्जशीट एनडीपीएस कोर्ट में दाखिल की थी। इस चार्टशीट में कुल 33 लोगों को आरोपी बताया गया है, जिसमें रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती का नाम शामिल है। (NCB Report in Sushant Death Case)
पहली रिपोर्ट में एनसीबी की चार्जशीट में लिखी गई सूची में यह बताया था कि रिया किस प्रकार सुशांत को ड्रग्स देती थी। अब इस चार्जशीट में लिखी गई बातों के जरिए ही यह बता रहे हैं कि सुशांत कैसे ड्रग्स की लत में फंस गए थे। एनसीबी NCB ने सैमुअल मिरांडा से हुई पूछताछ के दौरान पता चला है कि सुशांत ने पहली बार सूर्यदीप के जरीए ज्वाइंट लिया था।
यह भी जानकारी मालूम हुई है कि पहले सुशांत इम्पोर्टेंड क्वालिटी के गांजे का नशा किया करते थे। सूर्यदीप ने ही सैमुअल और करमजीत सिंह से जानकारी करवाई थी। इसके बाद करमजीत उन्हें कई प्रकार के ड्रग्स की डिलीवरी देता था। जनवरी-2020 के अंतिम हफ्ते में करमजीत ने सुशांत के लिए दो पैकेट की डिलीवरी दी थी। (NCB Report in Sushant Death Case)
एनसीबी के अुनसार, रिया चक्रवर्ती ने वर्ष 2019 नवंबर में सुशांत को अपने घर बुलाया और सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदी। इसके बाद सुशांत कई बार रिया के घर उनसे ड्रग्स लेने के लिए आया था। कभी शोविक और कभी रिया उन्हें ड्रग्स लाकर दिया करती थी। (NCB Report in Sushant Death Case)
एनसीबी NCB से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सुशांत दिन में करीब 4 बार ड्रग्स लिया करता था। एनसीबी को यह जानकारी रिया के वॉट्सऐप चैट के जरिए ही मालूम हुई।
NCB Report in Sushant Death Case
यह भी पढ़ें: फिल्म शमशेरा को लेकर बोले रणबीर, कहा उम्मीद नहीं थी इतनी अच्छी बनेगी फिल्म, VFX तैयार होने में लगे 2.5 साल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Closed: हरियाणा सरकार ने राज्य में प्रदूषण और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Stubble Burning: हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे कृषि प्रधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government: हरियाणा सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), NewlyWed Bride: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा इलाके से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इन दिनों ठंड और प्रदूषण दोनों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Electricity Department: हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के चेयरमैन नंदलाल…