इंडिया न्यूज,(400 million followers on Selena Gomez’s Instagram): विश्व प्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोमेज़ ने इतिहास रच दिया है। सेलेना के अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 40 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। वह इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोअर्स पाने वाली पहली महिला हैं। इससे पहले इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला काइली जेनर थीं
काइली जेनर के इंस्टाग्राम पर 382 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी बनने के बाद सेलेना गोमेज ने उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया है।
सेलेना गोमेज पिछले कुछ दिनों से ‘द चेनस्मोकर्स’ स्टार ड्रू टैगगार्ट के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। द मिरर ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि कपल अपने रिश्ते को दिखाने से डरता नहीं है। सेलेना गोमेज और ड्रू टैगगार्ट को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों डेट नाइट्स पर भी जाते रहते हैं। मिरर डॉट को डॉट यूके को एक सोर्स ने बताया कि कपल अपने रोमांस के शुरूआती चरण में हैं।
कुछ समय पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर सेलेना के मोटापे को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। जिसके बाद सिंगर ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए माना कि वह थोड़ी मोटी हो गई हैं।
बताते चलें कि सेलेना गोमेज ने टीवी सीरीज Wizards of Waverly Place मैं बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इसके बाद वह म्यूजिक की दुनिया में आ गईं और कामयाबी हासिल की। सेलेना के कई चार्ट टॉप एल्बम्स और सिंगल्स रिलीज हो चुके हैं, जिसमें ‘कम एंड गेट इट’, ‘गुड फॉर यू’ और ‘लूज यू लव मी’ शामिल हैं। एक्ट्रेस और सिंगर के अलावा सेलेना प्रोड्यूसर भी हैं. उनका खुद का एक ब्यूटी ब्रैंड भी है।
यह भी पढ़ें : Tu Jhoothi Main Makkaar : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल