होम / Laal Singh Chaddha: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट को लेकर आमिर ने तोड़ी चुप्पी, बोले मैं सबके जज्बातों की इज्जत करता हूं

Laal Singh Chaddha: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट को लेकर आमिर ने तोड़ी चुप्पी, बोले मैं सबके जज्बातों की इज्जत करता हूं

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 10, 2022

इंडिया न्यूज, Bollywood News (Laal Singh Chaddha): बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नॉर्थ के साथ साथ साउथ इंडस्ट्री में भी फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन हो रहा है। लाल सिंह चड्ढा का सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी बायकॉट कर रहे हैं और आमिर खान लोगों को फिल्म देखने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं। एक बार फिर आमिर खान ने सोशल मीडिया पर यूजर्स के ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है। आईये जानते हैं आमिर ने चुप्पी तोड़ते हुए क्या कहा –

आमिर ने इवेंट में तोड़ी अपनी चुप्पी

Aamir Khan reacts to Boycott Laal Singh Chaddha trend, says 'agar maine dil dukhaya hai to maaf karna' - Movies News

पीवीआर सिनेमा के 25 साल पूरे होने पर एक इवेंट में आमिर खान भी शामिल हुए। इस बीच आमिर ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी बात की। विरल भियानी ने इस इवेंट का आमिर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आमिर ने कहा,’अगर मेरी किसी बात से किसी का दिल दुख है, तो मुझे उस बात का दुख है। मैं किसी का भी दिल दुखाना नहीं चाहता हूं और रही बात जो लोग फिल्म नहीं देखना चाहते, मैं इस बात की इज्जत करूंगा, क्या कर सकते हैं। लेकिन मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें।’

आमिर ने किया दर्शकों से फिल्म देखने का अनुरोध

आमिर खान ने आगे बात करते हुए कहा कि जिनको मेरी फिल्म नहीं देखनी मैं उनकी बातों की और जज्बातों की इज्जत करता हूं। इसके आगे मैं क्या कह सकता हूं। लेकिन, मैं इतना जरूर कहूंगा कि एक फिल्म को बनाने में कई लोगों की मेहनत लगती है। इसलिए मेरी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें। मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को फिल्म बेहद पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें : तापसी पन्नू की ‘शाबाश मिठू’ वूट सेलेक्ट पर होगी स्ट्रीम

क्यों हुई आमिर को घबराहट

Aamir Khan Reacts Boycott Laal Singh Chaddha | Aamir Khan breaks silence on 'Lal Singh Chaddha' boycott trend, 'If I have hurt my heart then sorry...' - News8Plus-Realtime Updates On Breaking News

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा उनके विश्वास का प्रतीक है। इस कहानी में उन्होंने जो विश्वास और समर्पण रखा है, उसने उन्हें एक सीधे व्यक्ति की कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए 14 साल के लंबे समय को पार कर लिया है। इस फिल्म के प्रति अपनी भावनाओं और लगाव को व्यक्त करते हुए, आमिर ने कहा, ‘हां, इसमें काफी समय लगा। कुल मिलाकर ठीक 14 साल लेकिन अधिकार हासिल करने के लिए लगभग 8 से 9 साल। इसलिए मैं थोड़ा उत्साहित और घबराया हुआ हूं। पता है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है, इसलिए घबराहट ओर बढ़ जाती है कि लोग पसंद करेंगे या नहीं।’

लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

आपको बता दें कि एक ओर जहां आमिर ने कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग के लिए यात्रा की, वहीं फिल्म ने भारत को एक मैजिकल सिनेमैटिक वंडर बनाते हुए सबसे खूबसूरत तरीके से रास्ता बनाया है। फिल्म 18 से 50 साल की उम्र में लाल के किरदार की एक खूबसूरत यात्रा भी साथ लाती है। याद दिला दें कि लाल सिंह चड्ढा, हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का इंडियन अडैप्शन है। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा, 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : Brahmastra Movie Song: फिल्म ब्रह्मास्त्र सॉन्ग देवा देवा का टीजर हुआ रिलीज़, जानिए कब होगा रिलीज़

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT