होम / Actor Shahrukh Khan Threat Case : शाहरुख को धमकी देने वाला यहां से दबोचा, 50 लाख की मांगी थी फिरौती

Actor Shahrukh Khan Threat Case : शाहरुख को धमकी देने वाला यहां से दबोचा, 50 लाख की मांगी थी फिरौती

• LAST UPDATED : November 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Actor Shahrukh Khan Threat Case : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के आरोप में फैजान खान को मुंबई पुलिस ने  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घर से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पिछले सप्ताह फैजान ने शाहरुख के नाम मुंबई की बांद्रा पुलिस को धमकी भरा संदेश भेजकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। अभिनेता की शिकायत पर बांद्रा थाने में जबरन वसूली का केस दर्ज किया गया था।

Actor Shahrukh Khan Threat Case : इस नाम से रजिस्टर्ड नंबर से भेजा गया था संदेश

पुलिस सूत्रों के अनुसार फैजान खान ने पहले कहा था कि वह 14 नवंबर को मुंबई आकर बांद्रा पुलिस के समक्ष अपना बयान देगा। हालांकि, पिछले दो दिनों से उसे काफी धमकियां मिल रही थीं, इसलिए उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए वर्चुअली अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया।जांच में पुलिस ने पाया कि अभिनेता को धमकी भरा कॉल फैजान खान के नाम से पंजीकृत फोन नंबर से किया गया था।

Dubai: हर बॉलीवुड स्टार छुट्टी पर क्यों चल देता है दुबई? नहीं पता तो जान लो

पकड़ा गए आरोपी ने ये दी सफाई

मुंबई पुलिस की एक टीम ने रायपुर का दौरा किया और फैजान को पूछताछ के लिए बुलाया। हालांकि, फैजान ने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर को उसका फोन खो गया था और उसने शिकायत दर्ज कराई थी। फैजान ने पत्रकारों से बात में कहा, उनके नंबर से की गई धमकी भरी कॉल उनके खिलाफ एक साजिश थी।

कथित आरोपी फैजान ने यह भी दावा किया कि उन्होंने बांद्रा थाने में शाहरुख के खिलाफ दो धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी और उन्हें इसके लिए फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1993 की फिल्म ‘अंजाम’ में दिखाया गया था कि शाहरुख खान ने एक हिरण को मार डाला था और उन्होंने अपने कर्मचारियों से उसे पकाने और खाने के लिए कहा था।

Salman Khan Death Threat Again : बॉलीवुड में नहीं थम रहा धमकियों का सिलसिला, कल शाहरुख को तो चौथी बार फिर सलमान को मिली धमकी