होम / Actor अजय देवगन की फिल्म ‘Runway 34’ पर्दे पर हुई रिलीज़

Actor अजय देवगन की फिल्म ‘Runway 34’ पर्दे पर हुई रिलीज़

• LAST UPDATED : April 29, 2022

Actor अजय देवगन की फिल्म ‘Runway 34’ पर्दे पर हुई रिलीज़

इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Release On ‘Runway 34’ : निर्देशक अजय देवगन (Ajay Devgn) ने साउथ फिल्मों को लेकर की तारीफ उन्होंने कहा की साउथ फिल्में बॉलीवुड से ज्यादा पसंद की जा रही है। साउथ फिल्मे जैसे पुष्पा, RRR और KGF2 ने 300 करोड़ का बिजनेस करने वाली फिल्मे है। बता दे की, 29/04/2022 यानी की आज अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ भी रिलीज हुई है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। ‘रनवे 34’ अजय देवगन और अमिताभ बच्चन,रकुल प्रीत सिंह ,बमन ईरानी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई हैं। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है जो की 2015 में दोहा से कोच्चि आ रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में घटना हुई थी।

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म

फिल्म ‘रनवे 34’ की कहानी यह है की जिसमें अनुभवी पायलट विक्रान्त खन्ना पायलट के साथ खराब मौसम की स्थिति में खराब विजिबिलिटी, ईंधन की कमी और घबराए यात्रियों के साथ सुरक्षित लैंडिंग कराने में कामयाब रहते है। इस घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगती और इतनी मुश्किलों के बावजूद विक्रान्त खन्ना अपने मिशन में सफल रहते है। रनवे 34 में फिल्म में दो सुपरस्टार्स की मौजूदगी के बावजूद रकुल पर्दे पर काफी सहज नजर आईं हैं। इनके अलावा फिल्म में आकांक्षा सिंह, अंगिरा धर और यूट्यूबर कैरी मिनाटी भी शामिल है। रनवे 34 अजय देवगन की बेस्ट फिल्मों में से एक बताई जा रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में देखा जा सकता है।

(Release On ‘Runway 34’)

यह भी पढ़ें : गुजरात हाईकोर्ट ने दी खान को राहत, फिल्म प्रमोशन के दौरान हुआ था हादसा

यह भी पढ़ें : नई फिल्म ‘मेजर’ की रिलीज डेट जारी, जानिए कब होगी रिलीज

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT