इंडिया न्यूज, Bollywood News (Salman Khan Y Plus Security) : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Actor Salman Khan) को पिछले दिनों जान से मारने की कई धमकियां मिल चुकी हैं, जिस कारण अब मुंबई पुलिस की ओर से अभिनेता को वाई+ सिक्योरिटी दी जाएगी। दरअसल, सलमान कई धमकियां मिलने के कारण ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनको धमकियां उसी गैंग से मिल रही थीं, जिस पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने का आरोप है।
वाई प्लस में कुल 11 लोग होते हैं, जिसमें से 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं और बाकी अन्य पुलिसकर्मी होते हैं। यानी अब सलमान के साथ 11 जवान हर समय उनकी सुरक्षा के लिए साथ तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं पल-पल की जानकारी के लिए जवान मुस्तैद होंगे।
आपको बता दें कि सलमान के पिता सलीम को भी धमकी भरा खत मिल चुका है। पिता सलीम को उस समय धमकी भरा पत्र मिला था जब वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। धमकी भरे लेटर में उन्हें और सलमान खान को जान से मारने की धमकी लिखी हुई थी। इतना ही नहीं सलमान खान के अधिवक्ता को भी धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद यह मामला काफी सुर्खियों में भी रहा है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…
ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…
घरौंडा में एक महीने में यह दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : इन दिनों हरियाणा में मौसम की मार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…