होम / अभिनेत्री जैस्मिन भसीन आज मना रही अपना 32वां जन्मदिन

अभिनेत्री जैस्मिन भसीन आज मना रही अपना 32वां जन्मदिन

BY: • LAST UPDATED : June 28, 2022

इंडिया न्यूज, Bollywood News (Mumbai): अभिनेत्री जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री की उन लीडिंग लेडीज में से हैं, जो बहुत ही कम समय में इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। आपको बता दें कि, आज 28 जून को जैस्मिन अपना जन्मदिन मना रही है। आज अभिनेत्री 32 वर्ष की हो गयी है। जैस्मिन भसीन और अली गोनी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल्स में से एक हैं।

Actress Jasmin Bhasin is celebrating Her 32nd Birthday Today

ये दोनों बिग बॉस 14 के हिस्सा रहे हैं । बिग बॉस 14 में इन दोनों ने दोस्तों के रूप में प्रवेश किया और धीरे धीरे दोनों को प्यार हो गया ये दोनों तब से डेटिंग कर रहे हैं। अभिनेत्री जैस्मिन सोशल मीडिया पर एक साथ वह तस्वीरें साझा करना बहुत पसंद करती हैं। इस कपल को कई अलग अलग जगहों पर यात्रा करते हुए सोशल मीडिया पर देखा गया हैं। आइये आपको इन दोनों की कुछ मनमोहक तस्वीरें दिखते हैं।

Actress Jasmin Bhasin is celebrating Her 32nd Birthday Today
जैस्मिन भसीन का जन्म 28 जून 1990 में राजस्थान के कोटा में हुआ था । उन्होंने अपनी स्कूलिंग भी वहीं से की और जैस्मिन ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई जयपुर से पूरी की । जैस्मिन कॉलेज के दौरान वह मॉडलिंग किया करती थीं। इन्होने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट और टीवी के लिए विज्ञापन फिल्मों से की थी।

Actress Jasmin Bhasin is celebrating Her 32nd Birthday Today

अभिनेत्री जैस्मिन ने 2011 में तमिल फिल्म ‘वानम’ से डेब्यू किया था। उनकी पहली डेब्यू फिल्म हिट साबित हुई थी। तमिल फिल्मों के बाद जैस्मिन को सबसे पहले टीवी शो ‘टशन-ए-इश्क’ में देखा गया जिसमे दर्शकों ने इन्हे बहुत ज्यादा पसंद किया। यह उनका टीवी डेब्यू शो है। इस टीवी शो के लिए जैस्मिन को बेस्ट डेब्यू फीमेल का गोल्ड अवॉर्ड्स दिया गया था।

Actress Jasmin Bhasin is celebrating Her 32nd Birthday Today
अभिनेत्री जैस्मिन भसीन अपनी ग्लैमरस लुक की वजह से सोशल मीडिया पर में छाई रहती हैं। जैस्मिन और अली गोनी सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें बहुत एक्टिव पाई जाती हैं। दोनों अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साँझा करते रहते है।

यह भी पढ़ें : आलिया भट्ट मां बनने जा रही, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT