इंडिया न्यूज, Bollywood News (Mumbai): अभिनेत्री जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री की उन लीडिंग लेडीज में से हैं, जो बहुत ही कम समय में इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। आपको बता दें कि, आज 28 जून को जैस्मिन अपना जन्मदिन मना रही है। आज अभिनेत्री 32 वर्ष की हो गयी है। जैस्मिन भसीन और अली गोनी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल्स में से एक हैं।
ये दोनों बिग बॉस 14 के हिस्सा रहे हैं । बिग बॉस 14 में इन दोनों ने दोस्तों के रूप में प्रवेश किया और धीरे धीरे दोनों को प्यार हो गया ये दोनों तब से डेटिंग कर रहे हैं। अभिनेत्री जैस्मिन सोशल मीडिया पर एक साथ वह तस्वीरें साझा करना बहुत पसंद करती हैं। इस कपल को कई अलग अलग जगहों पर यात्रा करते हुए सोशल मीडिया पर देखा गया हैं। आइये आपको इन दोनों की कुछ मनमोहक तस्वीरें दिखते हैं।
जैस्मिन भसीन का जन्म 28 जून 1990 में राजस्थान के कोटा में हुआ था । उन्होंने अपनी स्कूलिंग भी वहीं से की और जैस्मिन ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई जयपुर से पूरी की । जैस्मिन कॉलेज के दौरान वह मॉडलिंग किया करती थीं। इन्होने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट और टीवी के लिए विज्ञापन फिल्मों से की थी।
अभिनेत्री जैस्मिन ने 2011 में तमिल फिल्म ‘वानम’ से डेब्यू किया था। उनकी पहली डेब्यू फिल्म हिट साबित हुई थी। तमिल फिल्मों के बाद जैस्मिन को सबसे पहले टीवी शो ‘टशन-ए-इश्क’ में देखा गया जिसमे दर्शकों ने इन्हे बहुत ज्यादा पसंद किया। यह उनका टीवी डेब्यू शो है। इस टीवी शो के लिए जैस्मिन को बेस्ट डेब्यू फीमेल का गोल्ड अवॉर्ड्स दिया गया था।
अभिनेत्री जैस्मिन भसीन अपनी ग्लैमरस लुक की वजह से सोशल मीडिया पर में छाई रहती हैं। जैस्मिन और अली गोनी सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें बहुत एक्टिव पाई जाती हैं। दोनों अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साँझा करते रहते है।
यह भी पढ़ें : आलिया भट्ट मां बनने जा रही, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…