होम / Adipurush Box Office Collection Day 7 : जानिए आदिपुरुष ने कितनी की कमाई

Adipurush Box Office Collection Day 7 : जानिए आदिपुरुष ने कितनी की कमाई

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 23, 2023
  • हिंदी वर्जन में फिल्म ने कमाए इतने रुपए

India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Box Office Collection Day 7, मुंबई : फिल्म आदिपुरुष ने रिलीज के सातवें दिन गुरुवार को 5.50 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं इसमें 2.50 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से भी शामिल हैं। सिर्फ हिंदी वर्जन के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले सप्ताह 129.75 करोड़ रुपए की कमाई की।

वहीं सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने अब तक 260.55 करोड़ का व्यापार कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म ने 7 दिन में कुल 420 करोड़ रुपए कमाए हैं। हालांकि फिल्म का जो बजट है उसके हिसाब से इसका कलेक्शन अभी काफी कम है। बता दें कि यह फिल्क लगभग 600-650 करोड़ रुपए में बनी है। पहले दिन तो फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली थी लेकिन नेगेटिव रिस्पॉन्स के कारण कमाई में गिरावट आ गई।

Adipurush Box Office Collection Day 7

इन फिल्मों ने इतना किया कलेक्शन

मालूम रहे कि फिल्म पठान ने तो इतिहास रचते हुए 500 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था वहीं अब आदिपुरुष 260.55 करोड़ के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं तीसरे नंबर पर द केरला स्टोरी है जिसने 241.95 करोड़ कमाए। चौथे नंबर पर 147.28 करोड़ रुपए के लाइफटाइम कलेक्शन के साथ रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार हैं। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (109.29 करोड़) के साथ पांचवें नंबर पर रही।

भारत की अभी तक की सबसे महंगी मूवी आदिपुरुष

आदिपुरुष भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। फिल्म को पिछले 2 वर्षों से बनाया जा रहा था। फिल्म का बजट शुरुआती दौर में 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा था, लेकिन फिल्म के VFX में बदलावों के बाद इसका टोटल बजट 600 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा।

यह भी पढ़ें : Adipurush Box Office Collection Day 1 : पहले ही दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

यह भी पढ़ें : Dipika Chikhlia On Adipurush Controversy : रामायण कोई एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था से जुड़ा विषय : दीपिका चिखलिया

यह भी पढ़ें : Fukrey 3 Release Date : एक दिसंबर को रिलीज होगी ‘फुकरे 3’

यह भी पढ़ें : Gadar 2 Teaser : एक बार फिर धमाल मचाने आ रही सनी और अमीषा की जोड़ी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT