होम / Akshay Kumar Visits Kedarnath: अक्षय कुमार भारी सिक्योरिटी के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे

Akshay Kumar Visits Kedarnath: अक्षय कुमार भारी सिक्योरिटी के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Akshay Kumar Visits Kedarnath: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की भगवान में बहुत आस्था है। ऐसे में उन्हें जब भी मौका मिलता है वह भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंच जाते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने केदारनाथ धाम पहुंचे, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। अक्षय कुमार ने केदारनाथ मंदिर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जय बाबा भोलेनाथ।’ अब केदारनाथ धाम से अक्षय कुमार की कुछ फोटो और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि कैसे अक्षय कुमार भाई सुरक्षा के बीच भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं।

अक्षय कुमार ने लगाए जय भोलेनाथ के नारे

बता दें कि अक्षय कुमार मंगलवार सुबह-सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ ने एक्टर को घेर लिया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार बाबा केदार की पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर से बाहर निकल रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर अक्षय कुमार बेहद ही उत्साहित हो जाते हैं और जय भोलेनाथ के नारे लगाने लगते हैं।

देहरादून में शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार

बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों देहरादून में अपनी अपकमिंग फिल्म शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में शूटिंग से समय मिलते ही अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचें। अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालू एक्साइडेट हो गए। कुछ श्रद्धालुओं ने तो अक्षय कुमार के साथ सेल्फी भी ली।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आए थे। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

यह भी पढ़ें : Justice Suryakant: महिलाओं की कानून तक पहुंच और कानूनी साक्षरता एक सहानीय और महत्वपूर्ण कदम है: जस्टिस सूर्यकांत

यह भी पढ़ें : Raja Bhaiya Divorce Application: राजा भैया की तलाक की अर्जीः साकेत कोर्ट में भानवी सिंह ने नहीं दाखिल किया जवाब, अब 25 जुलाई को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : ‘Sex work’ is not a Crime: ‘सेक्स वर्क’ अपराध नहीं, सेशन कोर्ट ने महिला को सुधारगृह से मुक्त कर घर वापस भेजने का दिया आदेश

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags: