India News (इंडिया न्यूज),Akshay Kumar Visits Kedarnath: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की भगवान में बहुत आस्था है। ऐसे में उन्हें जब भी मौका मिलता है वह भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंच जाते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने केदारनाथ धाम पहुंचे, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। अक्षय कुमार ने केदारनाथ मंदिर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जय बाबा भोलेनाथ।’ अब केदारनाथ धाम से अक्षय कुमार की कुछ फोटो और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि कैसे अक्षय कुमार भाई सुरक्षा के बीच भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार मंगलवार सुबह-सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ ने एक्टर को घेर लिया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार बाबा केदार की पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर से बाहर निकल रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर अक्षय कुमार बेहद ही उत्साहित हो जाते हैं और जय भोलेनाथ के नारे लगाने लगते हैं।
बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों देहरादून में अपनी अपकमिंग फिल्म शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में शूटिंग से समय मिलते ही अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचें। अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालू एक्साइडेट हो गए। कुछ श्रद्धालुओं ने तो अक्षय कुमार के साथ सेल्फी भी ली।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आए थे। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
यह भी पढ़ें : Justice Suryakant: महिलाओं की कानून तक पहुंच और कानूनी साक्षरता एक सहानीय और महत्वपूर्ण कदम है: जस्टिस सूर्यकांत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…
महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास India News…
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister…
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…