इंडिया न्यूज, Bollywood News : बॉलीवुड के खिलाड़ी माने जाने वाले अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्मों को लेकर हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। इस साल अक्षय कुमार कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। हाल ही एक जानकारी में पता चला कि, अक्षय कुमार ने ब्लॉकबस्टर फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है।
इस तस्वीर में अक्षय कुमार जमीन पर बैठ कर चाय पीते हुए दिखाई दे रहे हैं तस्वीर को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभिनेता किसी फिल्म के सेट पर सीन को फिल्मा रहे और उस वक्त फोटो को क्लिक किया गया है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार छपरी लुक में नजर आ रहे हैं।
अभिेनेता की इस तस्वीर को एक फैन पेज ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस तस्वीर को फैन पेज ने शेयर कर दावा किया कि, ये ब्लॉकबस्टर सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेका से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान दिखाई देने वाली हैं।
ये भी पढ़े : हाई स्लिट ड्रेस में जाह्नवी कपूर का लेटेस्ट फोटोशूट
जानकारी के मुताबिक, इस रीमेक फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा करने जा रही है, जिन्होंने मूल फिल्म को निर्देशित किया है। यह फिल्म सोरारई पोटरु एयर डेक्कन के फाउंडर कैप्टन जी आर गोपीनाथ और सुधा कोंगरा प्रसाद की जिंदगी पर आधारित है, जिससे अक्षय कुमार काफी प्रभावित हुए। इस फिल्म को विक्रम मल्होत्रा की अबुंदतिया एंटरटेनमेंट और सूर्या की डी 2 एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार किया जा रहा है।
इस फिल्म में अभिनेता माइथोलॉजी फिल्म ‘राम सेतु’ में आर्कियलॉजिस्ट का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, इस फिल्म में गुफाओं में से राम सेतु की लोकेशन तक पहुंचते हुए दिखाया जाएगा। साथ ही ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षा बंधन’ के मुख्य किरदार में नजर आएंगे ।
ये भी पढ़े : ‘भूल भुलैया 3 ‘ और ‘कबीर सिंह 2 ‘ को लेकर प्रोड्यूसर्स ने किया बड़ा ऐलान