India News (इंडिया न्यूज),Kya Loge Tum Song Poster,दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। ‘फिलहाल’ और ‘फिलहाल 2’ जैसे गाने उनके प्रशंसकों द्वारा पसंद किए गए थे। अब अक्षय कुमार ने अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है। उन्होंने नए गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने अपकमिंग वीडियो सॉन्ग ‘क्या लोगे तुम’ का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ अमायरा दस्तूर नजर आ रही हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वह गुस्से से अमायरा दस्तूर की तरफ देख रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस रोते हुए दिख रही हैं।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में बताया कि ये एक हार्ट ब्रेकिंग सॉन्ग है, जो 15 मई, 2023 को शाम 6 बजे रिलीज होगा। इस गाने को मशहूर सिंगर बी प्राक ने अपनी आवाज दी है और इसे सॉन्ग राइटर जानी ने लिखा है। इससे पहले जानी और बी प्राक के साथ अक्षय कुमार ‘फिलहाल’ और ‘फिलहाल 2’ जैसे गानों में काम कर चुके हैं। अक्षय कुमार के फैंस बेसब्री से उनके इस गाने की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म सेल्फी में दिखे थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। अब एक्टर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे जो अगले साल 2024 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। ये एक एक्शन फिल्म है जिसका टाइगर श्रॉफ भी हिस्सा हैं। इस मूवी का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Road Accident : हांसी में सड़क हादसे में एक…
चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के हर पहलू की गई बारीकी से चर्चा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij on Dallewal Health : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री…
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने देशवासियों को अयोध्या में रामलला की प्राण…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), All India Civil Services Basketball Competition : दिल्ली में तीन जनवरी…