इंडिया न्यूज,(Alanna Panday Mehendi Ceremony Photo): बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। अलाना लंबे समय तक डेट करने के बाद बॉयफ्रेंड इवोर मैककरी से शादी करने जा रही हैं। अगले कुछ दिनों में अलाना और आइवर सात फेरे लेकर एक दूसरे के हो जाएंगे। मंगलवार को सोहेल खान के घर कपल की मेहंदी की रस्म हो रही है। इस सेरेमनी से अलाना और उनकी मां डीन पांडे का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अलाना पांडे और उनकी मां डीन पांडे कार से उतरती हैं और पैपराजी के सामने फोटो खिंचवाती हैं। इस दौरान अलाना पांडे लाइट ब्लू कलर के लहंगे में नजर आईं, जिस पर मल्टी कलर वर्क किया गया है। अलाना इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनकी मां ने पीच कलर का लहंगा पहना हुआ है।
अलाना पांडे और आइवर 16 मार्च को शादी करने जा रहे हैं। इससे पहले अलाना का ब्राइडल शावर का रखा गया था, जिसमें अनन्या पांडे, अहान पांडे और परिवार के लोग शामिल हुए थे। इस प्री-वेडिंग पार्टी में सभी मेहमान व्हाइट कलर के आउटफिट्स पहनकर शरीक हुए थे। इससे पहले अलाना पांडे ने बाली में बैचलर पार्टी का आयोजन किया था।
बताते चलें कि अलाना पांडे और आइवर पिछले कई सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज और वीडियो पोस्ट शुरू करते रहते हैं। साल 2021 में आइवर ने घुटनों के बल बैठकर अलाना पांडे को प्रपोज किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, अलाना और आइवर दो बार शादी करेंगे। एक इंडिया में तो दूसरी अमेरिका में। फिलहाल फैंस कपल की इंडियन स्टाइल वेडिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।