मनोरंजन

Pushpa 2: पुष्पा 2 देखने गई महिला की मौत को लेकर भावुक हुए अल्लू अर्जुन, 25 लाख रूपये का देंगे मुआवजा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pushpa 2: पुष्पा 2 को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह और जोश देखने को मिला। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही बता दिया था कि किस तरह भगदड़ मचने वाली है। वहीं बुधवार, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में जब ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई तो इस भगदड़ के बीच एक महिला की जान चली गई और एक बच्चा बेहोश हो गया। इस मामले के चलते अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और थिएटर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

दो दिन बीतने के बाद अब इस मामले पर अल्लू अर्जुन की प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और मृत महिला के परिवार को सपोर्ट करने की बात कही है। साथ ही अल्लुल भावुक हो गए और उन्होंने कहा है कि उनका दिल बुरी तरह टूट गया है।

  • पति संग पुष्पा के दीदार के लिए पहुंची थी महिला
  • अल्लू अर्जुन महिला की मौत पर हुए भावुक

Kurkshetra Crime News : संदूक में ऐसा क्या निकला कि पूरे इलाके में मच गया हड़कंप, पुलिस पहुंची मौके पर

पति संग पुष्पा के दीदार के लिए पहुंची थी महिला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 39 साल की रेवती अपने पति और अपने दोनों बच्चों के संग संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ देखने पहुंची थीं। जैसे ही वहां अल्लू अर्जुन पहुंचे उन्हें देख भीड़ बेकाबू हो गई और थिएटर में भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोग दम घुटने से बेहोश हो गए, जबकि एक महिला की इस भगदड़ के बीच मौत हो गई। वहीं महिला के बेटे की हालत अभी भी नाजुक है और अस्पताल में भर्ती है।

International Gita Mahotsav : वेस्ट मटेरियल को कलाकृति में बदलकर आत्मनिर्भर बनी नंदिनी, सैकड़ों महिलाओं को दिया हुआ है रोजगार

अल्लू अर्जुन महिला की मौत पर हुए भावुक

इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन भावुक हो गए और उन्होंने एक वीडियो X पर शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि महिला के परिवार से पर्सनली मिलेंगे। एक्टर ने यह भी कहा कि इस मुश्किल घड़ी में महिला के परिवार वाले अकेले नहीं हैं। वो उनके साथ खड़े हैं। इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन ने यह भी कहा है कि उन लोगों के लिए उनसे जो कुछ भी हो पाएगा, वो करेंगे। वो उनके साथ खड़े रहेंगे। केवल इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन ने यह भी जानकारी दी कि वो मृत महिला के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देंगे। साथ ही इलाज और दवाइयों का सारा खर्च उठाएंगे।

Haryana High Court: 2018 के केस में अब आया फैसला, बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को हाईकोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

2 hours ago