इंडिया न्यूज,(Allu Arjun to debut in Bollywood): साउथ फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं। पिछले दिनों अल्लू अर्जुन को लेकर एक खबर आई थी जिसमें बताया गया था कि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जवान में कैमियो करने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं, जिसके चलते अल्लू ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। इसी बीच एक बार फिर पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा है। अल्लू अर्जुन को लेकर एक खबर सामने आई है। इस नई रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।
Brace yourselves for this massive collaboration between three powerhouses of India – Producer Bhushan Kumar, Director Sandeep Reddy Vanga and superstar Allu Arjun.@alluarjun @imvangasandeep #BhushanKumar #KrishanKumar @VangaPranay @VangaPictures #ShivChanana @NeerajKalyan_24 pic.twitter.com/xis8mWSGhl
— T-Series (@TSeries) March 3, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने मिलकर एक फिल्म बनाने का मन बना लिया है। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स प्रोडक्शन और भद्रकाली पिक्चर्स संयुक्त रूप से करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा करने जा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के लिए भूषण कुमार, संदीप रेड्डी वांगा और अल्लू अर्जुन की मुलाकात हुई थी। लेकिन अब तक फिल्म के टाइटल को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। इस मूवी की शूटिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ का शूट खत्म होने के ठीक बाद शुरू होगी।
बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोगों ने प्यार दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। फैंस अब पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की शूटिंग कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो सकता है।
यह भी पढ़ें : Sushmita Sen Heart Attack: सुष्मिता सेन को आया था हार्ट अटैक, इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी