इंडिया न्यूज, मुंबई
Amitabh Bachchan Rents His Luxurious House : अमिताभ बच्चन ने किराए पर दिया अपना आलीशान घर, सिर चकरा जाएगा एक साल का रेंट सुनकर
सिर चकरा जाएगा एक साल का रेंट सुनकर।बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपना मुंबई वाला आलीशान डुपलेक्स फ्लैट किराए पर दिया है। कृति सेनन ने अमिताभ बच्चन का यह घर रेंट पर लिया है। जल्द ही कृति सेनन अमिताभ बच्चन के घर में शिफ्ट हो जाएगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करोड़ों रुपए एक्ट्रेस को किराए के तौर पर अमिताभ बच्चन को देने होंगे।
कृति सेनन जिस घर में शिफ्ट होने वाली हैं वह मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला रोड़ पर अटलांटिस बिल्डिंग में स्थित है। यह डुप्लैक्स फ्लैट बिल्डिंग में 27 और 28 वें फ्लोर पर स्थित हैं जो काफी आलीशान है। इस फ्लैट के साथ उन्हें चार गाड़ियों की पार्किंग का स्पेस भी मिला है। एक्ट्रेस ने दो साल के लिए यह घर किराए पर लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कृति सेनन को इस फ्लैट के हर महीने 10 लाख रुपए किराए के तौर पर देने होंगे यानी की साल भर में 1 करोड़ 20 लाख रुपए। (Amitabh Bachchan Rents His Luxurious House)कृति सेनन ने सिक्योरिटी के तौर पर 60 लाख रुपए दिए है। इस फ्लैट को अमिताभ बच्चन ने साल 2020 में खरीदा था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन के ने तेलुगु साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘बरेली की बर्फी’ में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कृति सेनन की 2021 में ‘मिमी’ फिल्म रिलीज हुई।
Also Read: Shahrukh Shared a Memory With Saroj Khan शाहरुख ने सरोज खान के साथ शेयर की याद
Also Read: Gorgeous Look of Kiara Advani गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली पीले रंग की साड़ी में नजर आई कियारा आडवाणी