इंडिया न्यूज, Bollywood News: अबू धाबी में चल रहा आईफा अवॉर्ड 2022 में बी-टाउन की हसीनाओं ने अपनी अदाओं से इस इवेंट में रौनक लगा दी। कल शाम इस इवेंट का समापन हो गया। सभी एक्ट्रेस की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस इवेंट में अनन्य पांडेय अलग अंदाज में नज़र आयी। उन्होंने अपनी अदाओं से सभी का दिल जीत लिया। अनन्या पांडेय इस मौके पर आइस ब्लू कलर की ड्रेस पहन अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही थी।
अनन्या के इस लुक ने वहां मौजूद पैपराजी के साथ-साथ उनके फैंस ने भी दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर अनन्या की फोटो-वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, इसमें उनके लुक्स को खूब पसंद किया जा रहा है। उनके फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़, देखे वीडियो
उन्होंने इस इवेंट में आइस ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट गाउन पहन रखा था, जिसका क्राउल नेक और डिजाइनर स्ट्रैपी ड्रेस पर डीटेल्ड एम्ब्रॉयडर्ड और एम्बेलिश्ड वर्क उनकी आउटफिट को सिंपल के साथ-साथ गॉर्जियस लुक दे रहा था। वो इवेंट में किसी प्रिंसेज से कम नजर नहीं आ रही थी। अनन्या ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिन्हे उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : संग्राम सिंह और पायल रोहतगी जल्द करने जा रहे शादी, तारीख आई सामने