होम / Chakda Express Wrap Up Party : अनुष्का शर्मा ने पूरी की ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग, झूलन गोस्वामी के साथ काटा केक

Chakda Express Wrap Up Party : अनुष्का शर्मा ने पूरी की ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग, झूलन गोस्वामी के साथ काटा केक

• LAST UPDATED : December 26, 2022

इंडिया न्यूज,(Chakda Express Wrap Up Party): अनुष्का शर्मा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। जीरो के बाद से ही फैंस अनुष्का को सिल्वर स्क्रीन पर वापस देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं। वहीं अब इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है, जिसकी झलक अनुष्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दिखाई है। शेयर की गई तस्वीरों में अनुष्का भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के साथ केक काटती नजर आ रही हैं।

अनुष्का भारतीय जर्सी में झूलन गोस्वामी के साथ केक काटती नजर आई

अनुष्का शर्मा ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर जश्न मनाया है। इसके साथ ही इसकी 5 बेहतरीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती नजर आई हैं। पहली तस्वीर में अनुष्का भारतीय जर्सी में झूलन गोस्वामी के साथ केक काटती नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में अनुष्का शर्मा फिल्म के डायरेक्टर प्रोसित रॉय को गले लगाती नजर आ रही हैं। तीसरी फोटो में झूलन गोस्वानी अपनी बायोपिक को लेकर एक्साइटेड नजर आ रही हैं।

अनुष्का शर्मा ने की टीम संग मस्ती

अनुष्का शर्मा के जरिए साझा की गई अगली पिक्चर में अनुष्का को डायरेक्टर प्रोसित रॉय और टीम के साथ पोज देते देखा जा रहा है। पांचवी फोटो में अनुष्का शर्मा गाड़ी की सीट पर लेटी और झूलन गोस्वामी दूसरी सीट पर बैठकर क्लैप बोर्ड दिखाती नजर आ रही हैं। अनुष्का शर्मा ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’#ChakdaXpress की शूटिंग पूरी हुई और शूटिंग खत्म करने के लिए फाइनल क्लैप के लिए @JhulanGoswami को धन्यवाद!’

‘चकदा एक्सप्रेस’ के जरिए अनुष्का की वापसी

पिछले साल बेटी ‘वामिका’ के जन्म के बाद अनुष्का शर्मा की यह पहली फिल्म होगी। अनुष्का शर्मा ‘चकदा एक्सप्रेस’ में भारतीय महिला टीम की पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। अनुष्का शर्मा को आखिरी बार आनंद एल राय की ‘जीरो’ में कैटरीना कैफ और शाहरुख खान के साथ देखा गया था।

यह भी पढ़ें: Jr NTR In NewYork: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे जूनियर एनटीआर

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: