होम / Arrest warrant against KRK: कमाल राशिद खान को मनोज बाजपेयी पर कमेंट करना पड़ा भारी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

Arrest warrant against KRK: कमाल राशिद खान को मनोज बाजपेयी पर कमेंट करना पड़ा भारी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

• LAST UPDATED : March 18, 2023

इंडिया न्यूज,(Arrest warrant issued against KRK): खुद को आलोचक कहने वाले कमाल आर खान बॉलीवुड स्टार्स पर अपने आपत्तिजनक कमेंट्स की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कई बार उनके ये कमेंट्स उन पर भारी भी पड़ते हैं। वहीं कमाल आर खान पर संकट मंडराता नजर आ रहा है और उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। उसके खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर जिला न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

ये है मामला

दरअसल, बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी पर भी कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने तंज कसा था। केआरके ने सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी को ‘‘चरसी और गंजेड़ी’’ कहा था। मनोज बाजपेयी को ये कमेंट काफी आपत्तिजनक लगा और उन्होंने इंदौर थाने में केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था। इस मामले में कोर्ट में मौजूद नहीं रहने पर इंदौर की जिला अदालत ने केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया। बाजपेयी के वकील परेश जोशी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी।

10 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई

बाजपेयी के वकील जोशी ने बताया कि उनके क्लाइंट की अर्जी पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) ने केआरके के खिलाफ गुरुवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया और अदालत में उनकी हाजिरी के लिए 10 मई की तारीख तय की है बता दे कि कोर्ट में दायर की अर्जी में बाजपेयी की ओर से कहा गया कि केआरके को इंदौर की जिला अदालत में लंबित मानहानि मामले की पूरी जानकारी है, लेकिन वह मामले की सुनवाई में कथित तौर पर देरी कराने के लिए न्यायालय के सामने जान-बूझकर हाजिर नहीं हो रहे हैं।

केआरके की ओर से जेएमएफसी से की गई है ये अपील

वहीं केआरके की ओर से जेएमएफसी से अपील की गई है कि जिला अदालत में उनके खिलाफ कार्यवाही स्थगित की जाए क्योंकि उनकी ओर से मामले में शीर्ष न्यायालय में एक याचिका पेश की गई है जिसमें उन्हें स्थगन आदेश की राहत मिलने की पूरी उम्मीद है। केआरके की ओर से जेएमएफसी को यह भी बताया गया कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। गौरतलब है कि बाजपेयी द्वारा केआरके के खिलाफ इंदौर की जिला अदालत में दर्ज कराया गया मानहानि का मामला रद्द कराने को दायर याचिका मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 13 दिसंबर 2022 को खारिज कर दी थी।

सलमान खान ने भी किया था केआरके पर मानहानि का दावा

बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने भी केआरके के राधे को लेकर दिए गए निगेटिव रिव्यू पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद सलमान ने उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया था। केआरके ने जेल से लौटने के बाद खुद इस बात की जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें : Zwigato Box Office Collection: कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, पहले ही दिन निकला दम

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT