Categories: मनोरंजन

Brahmastra 2 And Brahmastra 3 Announced : अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र 2 और ब्रह्मास्त्र 3 की रिलीज डेट की अनाउंसमेंटकी

इंडिया न्यूज़,(Ayan Mukerji announced release date of Brahmastra 2 and Brahmastra 3): बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। जब अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ऐलान हुआ तो ये जानकारी सामने आई कि यह तीन पार्ट में आएगी। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला पार्ट रिलीज हो चुका है और अब इसके दो पार्ट और आने हैं। अब डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 3’ का ऐलान किया है। साथ ही बताया है कि ये फिल्म कब तक रिलीज होगी। आइए जानते हैं फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 3’ कब सिनेमाघरों में उतरेगी।

अयान मुखर्जी ने शेयर किया पोस्ट

 

अयान मुखर्जी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे और तीसरे पार्ट को अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ को जिस तरह से प्यार मिला है, उसे देखते हुए ‘ब्रह्मास्त्र 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र 3’ पर पूरा ध्यान दे रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि ये पार्ट 1 से बड़ा होगा। उन्हें ये भी पता है कि अच्छी स्क्रिप्ट के लिए समय चाहिए। हालांकि, वह इन दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ करेंगे। अयान मुखर्जी ने ये भी बताया है कि ‘ब्रह्मास्त्र 2’ दिसंबर, 2026 में और ‘ब्रह्मास्त्र 3’ दिसंबर, 2027 में रिलीज करेंगे। अयान मुखर्जी की इस पोस्ट पर आलिया भट्ट ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मेरे बहुत मेहनती वंडर बॉय।’

‘ब्रह्मास्त्र’ 2022 में हुई थी रिलीज

अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया थे। वहीं, नागार्जुन और शाहरुख खान ने कैमियो रोल किए थे। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस फिल्म की स्टारकास्ट में कोई फेरबदल होता है या नहीं। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले शादी कर ली थी।

यह भी पढ़ें : Song Yentamma Release : ‘किसी का भाई किसी की जान’ का नया गाना ‘येंतम्मा’ रिलीज, गाने में राम चरण की धांसू एंट्री

Connect With Us : Twitter, Facebook

Kanchan Rajput

Share
Published by
Kanchan Rajput

Recent Posts

Illegal Liquor Seized : जींद में शराब से भरा कंटेनर काबू, पंजाब से तस्करी कर ले जाया जा रहा था गुजरात

कंपनी के सामान के बीच छिपा रखी थी अंग्रेजी शराब की 350 पेटियां India News…

9 mins ago

Sahibzade Martyrdom : दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी व उनका परिवार बुलंद हौंसले की अद्वितीय मिसाल : जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल

घर-घर में बच्चों को गुरबाणी और इतिहास से जोड़ें : जत्थेदार भूपिंदर सिंह यादगार गुरुद्वारा…

30 mins ago

Suman Saini Vice President : सीएम की पत्नी सुमन सैनी बनीं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष, जानिए इतने वर्षों से था पद खाली

हरियाणा बाल कल्याण परिषद के प्रेसिडेंट राज्यपाल बंडारू दत्तारेय India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suman…

49 mins ago