India News Haryana (इंडिया न्यूज), Badshah Night Club Blast: रैपर बादशाह अब एक नई मुश्किल में फंस गए हैं, क्योंकि उनके नाइट क्लब के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। यह धमाके मंगलवार तड़के चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित दो नाइट क्लबों, सेविले बार एंड लाउंज और डिओरा क्लब के बाहर हुए थे। इस घटना के पीछे बिश्नोई गैंग के करीबी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा का हाथ बताया जा रहा है।
गोल्डी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि यह धमाका रैपर बादशाह को रंगदारी के लिए डराने-धमकाने के मकसद से किया गया था। उनके अनुसार, बादशाह को पहले ही कॉल करके रंगदारी की मांग की गई थी, लेकिन जब रैपर ने कॉल नहीं उठाई, तो गैंग ने धमाकों को अंजाम दिया। चंडीगढ़ के इस इलाके में हुए धमाके में कम तीव्रता के देसी बम इस्तेमाल किए गए थे, जोकि मुख्य रूप से दहशत फैलाने के लिए थे।
हालांकि, इन धमाकों में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन क्लब की खिड़कियां टूट गईं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ये धमाके उस वक्त हुए जब नाइट क्लब बंद थे, जिससे यह साफ है कि इनका उद्देश्य सिर्फ डर फैलाना था। बादशाह ने पिछले साल इस क्लब को खोला था और अब गैंग के लोगों का दावा है कि यह धमाके उनकी कॉल्स को न सुनने के कारण किए गए। इस घटना के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और चंडीगढ़ में 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Online Fraud : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Schools Reopen: दिल्ली और एनसीआर की तरह ही हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Human Rights Commission: हरियाणा मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष और सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : नेशनल हाईवे पर सुबह के समय एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Lawrence Bishnoi: हिसार पुलिस एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है।…