इंडिया न्यूज, Bengali Actress Suicide Case: बंगाली टीवी इंडस्ट्री मे बना शोक का माहोल। बंगाल की मशहुर मॉडल मंजुषा नियोगी की मौत हो गई है। मंजुषा नियोगी का शव पटोली में स्थित उनके घर से उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला है। बता दे की 15 दिनों में बंगाल की तीन मशहुर मॉडल की मौत हो गई है।
इनकी मौत से पहले अभिनेत्री पल्लवी डे और बिदिशा डे की मृत्यु हो गई थी। जिसकी वजह से बंगाल की इंडस्ट्री का बड़ा झटका लगा था। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।
शुक्रवारी की सुबह जब मंजुषा अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो उसके परिवार ने इनको कॉल करना शुरू कर दिया। लेकिन जवाब न मिलने पर मंजुषा के परिवार वाले डर गए और जब वह उनको देखने के लिए उनके कमरे में गए तों उनकी बेटी मंजुषा का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
पुलिस को मंजुषा के परिवार के साथ की पुछताछ में पता चला है की मंजुषा और मृत्क अभिनेत्री बिदिशा डे दोनों बहुत अच्छी दोस्त थी। बिदिशा डे की मृत्यु के बाद मंजुषा डिप्रेशन में थी। मंजूषा हाल ही में टीवी शो कांची में नर्स के किरदार में नजर आई थीं।
मंजुषा की दोस्त 21 वर्ष की बंगाली अभिनेत्री बिदिशा डे का शव उनके फ्लैट से मिला था। बिदिशा डे का शव बुधवार के दिन फंदे से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने जब बिदिशा के परिवार और उनके दोस्तों से बातचीत में पता चला की बिदिशा डे का उनके बॉफ्रेड के साथ कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था जिसकी वजह से बिदिशा बहुत परेशान रहती थी। जिस वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।
बंगाल की अभिनेत्री पल्लवी डे का शव भी इस महीने की 12 तारीख को उनका शव भी संदिग्ध हालात में मिला था। पल्लवी डे का शव भी उनके फ्लैट से उनके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया था। हालांकि, जानकारी में पता चला है की पल्लवी डे अपने फ्लेट पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती थी। और दोनों के बीच बिते कुछ दिनों से परेशानिया चल रही थी। वहीं पुलिस ने बताया कि पल्लवी डे का बॉयफ्रेंड पहले से ही शादीशुदा था।
ये भी पढ़े : करण जौहर की बर्थडे पार्टी में अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नज़र आयी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…
प्रत्येक सीट पर एक ही प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान में, सर्वसम्मति से हो विजयी :…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के गांव अलावलपुर के…
पूंडरी में 15 करोड़ के विकासकार्यों को समर्पित किया पूंडरी की फिरणी (मिठाई) की तारीफ़…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को करनाल…
आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…