इंडिया न्यूज,(Bhabiji Ghar Par Hai Actress Vidisha Srivastava Pregnant): टीवी का हिट सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। यह शो पिछले कई सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है और लोगों का खूब मनोरंजन भी कर रहा है। पिछले साल ही ‘भाभी जी घर पर हैं’ में तीसरी गोरी मैम यानी विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री हुई थी। उन्होंने शो में नेहा पेंडसे को रिप्लेस किया। लेकिन अब माना जा रहा है कि वह भी जल्द ही शो को अलविदा कह सकती हैं। दरअसल, ‘भाभी जी घर पर हैं’ एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव मां बनने वाली हैं। डिलीवरी के बाद वह तीन महीने का ब्रेक भी लेंगी।
‘भाभी जी घर पर हैं’ एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव की प्रेग्नेंसी की खबर उनसे जुड़े सूत्रों ने दी है। गोरी मैम के बारे में बात करते हुए करीबी सूत्र ने कहा, “विदिशा श्रीवास्तव गर्भवती हैं और उनकी प्रेग्नेंसी को 6 महीने पूरे हो चुके हैं। लोगों को अभी तक उनका बेबी बंप नजर नहीं आया। वह डिलीवरी के बाद करीब 3 महीने का मैटरनिटी ब्रेक ले सकती हैं। हम उनसे जुड़े कई एपिसोड की शूटिंग पहले ही कर लेंगे, जिससे उनके ब्रेक का असर शो पर बिल्कुल न पड़े। सौम्या टंडन के वक्त भी हमने ऐसे ही किया था, जब वह 4 महीने के ब्रेक पर गई थीं।”
विदिशा श्रीवास्तव की प्रेग्नेंसी की खबर आने के बाद कयास भी लगने लगे कि वह शो छोड़ सकती हैं। हालांकि, ‘भाभी जी घर पर हैं’ से जुड़े सूत्रों ने इससे साफ इनकार किया है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रोडक्शन हाउस उनके रिप्लेसमेंट की तलाश नहीं कर रहा है। क्योंकि माना जा रहा है कि वह अपने ब्रेक के बाद वापसी करेंगी।’ बता दें कि इस बारे में विदिशा श्रीवास्तव से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है।