होम / Bolllywood News: रकुल प्रीत सिंह की छतरीवाली का टीजर रिलीज

Bolllywood News: रकुल प्रीत सिंह की छतरीवाली का टीजर रिलीज

• LAST UPDATED : January 5, 2023

इंडिया न्यूज़,Bolllywood News (Chhatriwali Teaser Release): बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म छतरीवाली का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के जरिए सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर चर्चा करती हुई नजर आने वाली हैं। फिल्म के टीजर में देखा जा सकता है कि यहां रकुल जीव विज्ञान की एक किताब हाथ में थामे टीचर के रूप में खड़ी दिख रही हैं। कक्षा में कुछ बच्चे बैठे हुए और ब्लैकबोर्ड पर मानवअंग बने हुए हैं और सेक्स एजुकेशन लिखा है।

बताया जा रहा है कि फिल्म छतरीवाली में रकुल एक ऐसी लडक़ी की भूमिका में नजर आएंगी जिसे बेरोजगारी के कारण आखिरक में कंडोम टेस्टर की नौकरी करनी पड़ती है।तेजस प्रभा विजय देवस्कर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छतरीवाली’ इसी साल 20 जनवरी को जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म में रकुल के साथ सुमित व्यास ,सतीश कौशिक, डौली आहलूवालिया और राजेश तायलांग जैसे सितारे भी अहम भूमिकाएं निभाएंगे।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT