India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pushpa 2 Day 5 Collection: पुष्पाराज का खुमार फैंस के सिर पर ऐसा छाया हुआ है कि फैंस इस फिल्म पर करोड़ो लुटा दे रहे हैं। लगातार ये फिल्म छप्पड़ फाड़ कमाई करती जा रही है। दरअसल, सुकुमार के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 द रूल इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने कुल चार दिन के अंदर ही कई ब्लॉकबास्टर फिल्मों को पछाड़ दिया। इस फिल्म ने कुल 4 दिन में इतने नोट छाप लिए हैं जिसकाअंदाजा भी नहीं लगा सकते।
Teenager Fighting: रास्ता न देने पर किशोर ने बालक की आंख फोड़ी, ऑपरेशन के बावजूद नहीं दिया दिखाई
पुष्पा 2 एक ऐसी फिल्म है जिसने तेलुगु भाषा के अलावा सभी भाषाओं में अंधाधुंध कमाई की। आपको बता दें, पुष्पा 2 द रूल पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगु के अलावा हिंदी, कन्नड़, तमिल, मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। हैरानी की बात यह है कि तेलुगु के बाद जिस भाषा में पुष्पा 2 ने सबसे अधिक कमाई की है वो हिंदी है। यह हिंदी भाषा में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 2024 की एकमात्र फिल्म बन गई है। केवल भारत ही नहीं बल्कि इस फिल्म का नशा दुनियाभर में छाया हुआ है।
आपकोबता दें पुष्पा 2 ने पहले ही दिन दुनियाभर में 283 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। वहीं दूसरे दिन कमाई में थोड़ा इजाफा हुआ और तीसरे दिन ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन 550 करोड़ रुपये हो गया था। चूँकि रविवार वीकेंड है तो इस रविवार को कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। सैकनिल्क के अनुसार , रविवार को मिलाकर पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ हो गया है।