इंडिया न्यूज, Brahmastra Box Office Collection: रणबीर और आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। हिंदी बेल्ट के साथ साथ फिल्म ने आंध्र प्रदेश / तेलंगाना जैसे तेलुगू राज्यों में भी नया रिकॉर्ड बनाया है। शुरुआती चरण में तो ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म के प्रमोशन के दौरान एस एस राजामौली और जूनियर एनटीआर की मौजूदगी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ को उंचाईयों पर पहुंचा दिया है। इस फिल्म ने आते ही बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ के नौ साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अयान मुखर्जी की फिल्म के तेलुगू संस्करण ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे तेलुगू भाषी राज्यों में खूब कमाई की है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर चार करोड़ रुपये का कारोबार कर रिकॉर्ड बनाया। आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ की बात की जाए तो इस हिंदी फिल्म ने तेलुगू राज्यों में तकरीबन दो करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन की बात की जाए तो रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये कमाये है। फिल्म का कलेक्शन इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन से बेहद ज्यादा है लेकिन बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों के मुकाबले बेहद कम है। धूम 3 का उदाहरण लिया जाए तो आमिर की इस फिल्म ने पहले दिन ही 36.22 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। ओपनिंग डे में रणबीर आमिर खान की धूम 3 का मुकाबला नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें : Vikram Vedha Trailer: पहली बार देखने को मिलेगी ऋतिक और सैफ की ऐसी जंग, फिल्म एक्शन और ट्विस्ट से है भरपूर