India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri Actor Sandeep Sharma : चरखी दादरी जिले के घिकाड़ा गांव निवासी व टीवी कलाकार संदीप शर्मा टीवी पर “बस इतना सा ख़्वाब है” धारावाहिक में नजर आएगा। शुक्रवार से शुरू होने वाले धारावाहिक को लेकर संदीप काफी उत्साहित है। इससे पहले वह अनेक धरावाहिकों सहित छोटी फिल्मों में भी अपना किरदार निभा चुका है।
टीवी कलाकार संदीप शर्मा ने बताया कि ‘बस इतना सा ख़्वाब’ की कहानी एक कानपुर के साधारण से परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो कैसे अपने मिडिल क्लास सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है। यह धारावाहिक हर रोज शाम को 7 बजे जी टीवी पर प्रसारित होगा। संदीप शर्मा इस धारावाहिक में विद्युत नाम के शख्स का किरदार निभा रहा है। उन्होंने बताया कि शो की शूटिंग पहले कानपुर और अब मुंबई में चल रही है।
इससे पहले संदीप शर्मा सोनी टीवी के शो श्रीमद् रामायण और सब टीवी के शो धर्म योद्धा गरुड़ में नारद मुनि की भूमिका निभा चुका है। संदीप डीडी नेशनल के धारावाहिक तेजपुर जनरल स्टोर में ‘आकाश मल्होत्रा’ का किरदार निभाता नजर आया था। सब टीवी के कॉमेडी शो ‘खटमल-ए-इश्क’ में मोहित के किरदार में भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुका है।
इसके अलावा संदीप शर्मा सुपर टीवी शो व धारावाहिक सावधान इंडिया, सीआईडी, क्राइम अलर्ट, अकबर बीरबल एवं अन्य कई धारावाहिकों के ऐपिसोड में अपनी मुख्य भूमिका निभा चुका है। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को जिला चरखी दादरी के अपने पैतृक गांव में पहुंचेगा। संदीप शर्मा की मां और परिजन बोले कि इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी कि एक साधारण परिवार का बेटा एक्टर बनाकर टीवी पर नजर आएगा। इस दौरान परिजनों ने लड्डू बाटकर अपनी खुशी जताई।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : सीएम नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…