India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chunky Pandey Fees: चंकी पांडे ने हाल ही में अपने पुराने दोस्त गोविंदा और शक्ति कपूर के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में फिल्म ‘आंखें’ के सेट से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा की। यह फिल्म 1993 में आई थी और इसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। इसमें गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर मुख्य भूमिका में थे, और फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी।
चंकी पांडे ने बताया कि इस फिल्म के सेट पर एक बंदर भी था, जिसे फिल्म की स्टार कास्ट की तरह ही ट्रीट किया जाता था। चंकी के अनुसार, इस बंदर को पांच सितारा होटल में ठहराया गया था और उसे सेलिब्रिटी जैसा सम्मान दिया जाता था। चंकी ने हंसी मजाक करते हुए कहा कि बंदर को उनसे भी ज्यादा पैसे मिले थे। गोविंदा ने उनकी बात पर हामी भरते हुए कहा, “हां, हमें उससे कम पैसे मिले थे।”
शक्ति कपूर ने इस बात को और भी मजेदार बनाते हुए बताया कि बंदर मुंबई के सन सैंड होटल में ठहरा था और जब भी डेविड धवन बंदर को कॉल करते थे, तो चंकी आ जाते थे, और जब चंकी को बुलाते थे, तो बंदर पहुंच जाते थे। चंकी पांडे इन दिनों फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वे अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस, अभिषेक बच्चन, और रितेश देशमुख जैसे स्टार्स के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी। इस मजेदार बातचीत से यह साफ हो गया कि फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती और मस्ती का कोई मुकाबला नहीं है!
शायद आपने ऐसी घटना पहले कभी नहीं सुनी होगी। दरअसल अमेरिका के ओहियो से एक…
हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं प्रदेश में अब शीत लहरें चलने…
गांव सच्चाखेड़ा, रामराये व सेढामाजरा में जल चौपाल का आयोजन पेयजल सप्लाई चलवाकर टीम पहुचीं…
ब्रह्मसरोवर के स्टॉल नं 672 से 675 पर लगाई भगवद् गीता सत्य बोध प्रदर्शनी India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : भिवानी जिले के लाजपत नगर में बच्चों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weight Gain: हमारे आसपास कई लोग ऐसे होते हैं जो…