India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sunil Pal: आपने शायद ही पहले कभी ये सुना होगा कि किसी एक्टर या कॉमेडियन का अपहरण हुआ हो। लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना पेश आई। किसी और के साथ नहीं बल्कि हम सब के चाहते कॉमेडियन सुनील पाल के साथ ऐसी ही घटना हुई। दरअसल, मंगलवार की शाम मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के लापता होने की खबर सामने आई थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनका पता चल गया था। इस दौरान उन्होंने खुद पुलिस को ये जानकारी दी कि वो 4 दिसंबर को मुंबई पहुंच जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे।
Good News: नशे के खिलाफ काम करने वाले पुलिसकर्मी को…, CM सैनी ने प्रशासन को दे दी बड़ी खुशखबरी
सूत्रों के मुताबिक सुनील पाल ने पुलिस के साथ फोन पर बात की और कहा कि ‘मेरा अपहरण हुआ था’। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि वो दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो रहे हैं, बाकी पूरे मामल का खुलासा वो 4 दिसंबर को ही करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सुनील की पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। आपको बता दें, कॉमेडियन मुंबई से बाहर एक शो करने गए थे और उन्हें मंगलवार को घर वापस आना था, लेकिन वो घर नहीं लौटे। इसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी,इसी दौरान अचानक सुनील ने उनसे सम्पर्क किया।
सुनील पाल वो शख्सियत हैं जोअक्सर लोगों के चेहरे पर हंसी लाने में जरा देर नहीं लगाते थे। ये कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक अच्छे अभिनेता भी हैं, कॉमेडी शो के साथ साथ इन्होने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। सुनील पाल कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीज़न के winner थे। 2010 में, उन्होंने एक कॉमेडी फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ लिखी और डायरेक्ट भी की, जिसमें सिराज खान, जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, नवीन प्रभाकर, अहसान कुरेशी, सुदेश लहरी और अन्य सहित 51 स्टैंड-अप कॉमेडियन शामिल थे। इसके बाद ये अपनी कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते रहे। इतना ही नहीं उन्होंने ‘बॉम्बे टू गोवा और ‘किक’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। ै बड़े बड़े सीताओं के साथ भी सुनील पाल काम कर चुके हैं।