इंडिया न्यूज
दलजीत कौर एक भारतीय टेलीविजन एक्ट्रेस हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2004 में जीटीवी चैनल के शो मंशा से की। इसके बाद वह कई टेलीविजन सीरियल्स जैसे काला टीका, गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा, इस प्यार को क्या नाम दूं, स्वरागिनी, और कयामत की रात इन सभी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
दलजीत कौर एक डांस रियलिटी शो नच बलिये 4 में कंटेस्टेंट के रूप में भी नजर आई।
दलजीत कौर का जन्म 15 नवम्बर 1982 को लुधियाना में हुआ, वह एक पंजाबी सिख फैमिली से तालूक्क रखती हैं। उनके पिता आर्मी में कर्नल थे जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं। उनकी दो बड़ी बहनें भी सैन्य अधिकारी हैं।
एक सीरियल कुलवधू की शूटिंग के बीच उनकी मुलाकात शालीन भनोट से हुई, जिसके बाद से वह दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। इस कपल ने 9 दिसंबर 2009 में निजी समारोह में शादी कर ली। इस दोनों का एक बेटा भी हैं जिसका नाम शारव हैं। 2015 में इस कपल का तलाक हो गया। दलजीत कौर को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पाट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
READ ALSO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पूजा हेगड़े Pooja Hegde Spotted At Airport
READ ALSO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए वरुण शर्मा Varun Sharma Spotted At Airport