होम / Dancer Sunita Baby’s new video viral: ‘मेरा बुढ़ा बालम’ पर सुनीता बेबी ने लगाए जोरदार ठुमके

Dancer Sunita Baby’s new video viral: ‘मेरा बुढ़ा बालम’ पर सुनीता बेबी ने लगाए जोरदार ठुमके

BY: • LAST UPDATED : December 23, 2022

इंडिया न्यूज़,Dancer Sunita Baby’s new video viral: सुनीता बेबी “मेरा बुढ़ा बालम” गाने पर बड़े जोरदार ठुमके लगाती हुई नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में डांसर सुनीता बेबी ने सूट सलवार पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं। हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी (Sunita Baby) इस समय लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं।

रोजाना उनका कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाता रहता हैं। उनका डांस और अदाएं देख लोगों के पसीने छूट जाते हैं। उनके हर एक मूव्स का हर कोई दीवाना हैं। सुनीता बेबी के डांस को देख लोग बेकाबू हो जाते हैं। लोग सब कुछ भूलकर सुनीता के साथ कदम ताल मिलाने लगते हैं। इसके साथ ही सुनीता बेबी आए दिन कुछ ना कुछ वजह से सुर्खियों में भी आती रहती हैं।

आपको अपने यूट्यूब पर अक्सर ही सुनीता (Sunita Baby) के डांस ट्रेंड करते हुए नज़र आ जायेंगे। डांसर स्टेज पर आते ही अपने चारों तरफ का माहौल गर्म कर देती हैं। जब भी सुनीता बेबी की परफॉर्मेंस की बारी आती है तो लोग देखकर ही होश उड़ जाते हैं। अब इसी कड़ी में डांसर सुनीता बेबी ( Sunita baby Video) का एक और डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सुनीता बेबी स्टेज पर डांस करते समय इतने ज्यादा कमाल के एक्सप्रेशन देती है। हर कोई उन्हें देखकर हैरान हो जाता है और उनके इशारों पर भी नाचने लगता है।

आपको बता दें कि सुनीता बेबी (Sunita Baby) का स्टेज डांस देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ जाती है और लोग तो बहुत बहुत दूर से आया करते हैं। अब सामने आए नए वीडियो में हसीना के लटके-झटके देखते ही बनते हैं। अपने कातिलाना अंदाज से सुनीता बेबी ने सभी का दिल जीत लिया है और अब उनकी पतली कमरिया को देख फैंस के लिए नजरे हटाना मुश्किल चुका हैं। इस वीडियो के अंदर सुनीता बेबी “मेरा बुढ़ा बालम” गाने पर बड़े जोरदार ठुमके लगाती हुई नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में डांसर सुनीता बेबी ने सूट सलवार पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं।

यह भी पढ़े: Bollywood News: दुबई पुलिस हिरासत को लेकर उर्फी जावेद ने कही ये बात

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags: