होम / Dharmendra on Esha-Bharat Divorce : देओल और भरत तख्तानी के तलाक ने हर किसी को चौंकाया, पिता धर्मेंद्र ये बोले

Dharmendra on Esha-Bharat Divorce : देओल और भरत तख्तानी के तलाक ने हर किसी को चौंकाया, पिता धर्मेंद्र ये बोले

• LAST UPDATED : February 17, 2024
  • ईशा और भरत अपने फैसले पर दोबारा विचार करें : धर्मेंद्र

India News (इंडिया न्यूज़), Dharmendra on Esha-Bharat Divorce, मुंबई : गत दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की सूचना ने हर किसी को चौंका दिया है। दोनों की शादी को 12 वर्ष बीत चुके हैं और उनकी 2 बेटियां भी हैं, जिनका नाम राध्या और मिराया है। मालूम हुआ है कि दोनों ने एकमत से उक्त फैसला लिया है। कुछ भी हो लेकिन फैंस को बड़ा झटका लगा है। हालांकि दोनों के लिए राध्या और मिराया का सर्वोत्तम हित सबसे महत्वपूर्ण रहेगा। हीमैन को उम्मीद है कि उनकी बेटी भरत से अलग होने पर दोबारा विचार करेंगी।

धरम पाजी अलगाव के खिलाफ नहीं, लेकिन…

सूत्र के हवाले से जानकारी है कि धरम पाजी अलगाव के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन चाहते हैं कि वे फैसले पर दोबारा विचार करें। वे ईशा और भरत दोनों का सम्मान करते हैं। वे पुन: विचार जरूर करें क्योंकि इससे उनके दोनों बच्चियों पर भी प्रभाव पड़ेगा इसीलिए धरम पाजी चाहते हैं कि वे अपने फैसले पर दोबारा विचार करें।’ वहीं दोनों बच्चियां अपने दादा-दादी और नाना-नानी के काफी करीब हैं।

यह भी पढ़ें : Farmer Protest Live : शंभू बॉर्डर पर फिलहाल शांति, रविवार तक किसान आगे नहीं बढ़ेंगे

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT