India News Haryana (इंडिया न्यूज), Diljit Dosanjh Challenges The Government : पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ गत दिनों हैदराबाद में परफॉर्म किया था, हालांकि उससे पहले ही उन्हें तेलंगाना सरकार द्वारा नोटिस मिला था कि वे मंच पर शराब-दारू जैसे शब्दों का प्रयोग न करें। इस पर दिलजीत ने सरकार को चुनौती और साफ कह डाला कि अगर हर राज्य में शराब बैन कर दी जाए तो वह कभी शराब पर बने गाने नहीं गाएंगे।
वहीं गायक ने कहा बॉलीवुड को लेकर भी कहा कि जहां अनेकों गाने शराब पर बनाए हुए हैं, मेरे गाये गाने पर बवाल किया जा रहा। मेरे शराब पर 2-4 गाने ही होंगे, लेकिन बॉलीवुड के जो एक्टर हैं जो शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं, दिलजीत दोसांझ नहीं करता। आप मुझे छेड़ो मत, जहां जाता हूं चुप करके अपना प्रोग्राम करता हूं, चला जाता हूं, आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे।
Punjabi Singer Diljit Dosanjh को नोटिस, लाइव शो में ‘पटियाला पैग’ सहित कई गानों को न गाने की नसीहत
आगे दिलजीत ने कहा है, चलो अच्छा ऐसा करते हैं, एक मूवमेंट शुरू करते हैं। देश में जितिने भी राज्य हैं, अगर वो अपने आप को ड्राई स्टेट घोषित कर देते हैं तो मैं अगले ही दिन शराब पर कोई गाना नहीं गाउंगा। कोरोना में सब बंद था, ठेके बंद नहीं हुए थे।
इतना ही नहीं दिलजीत ने सरकार को साफ ऑफर दिया कि जहां-जहां मेरे शो होंगे, वहीं सरकारएक दिन के लिए शराब बैन कर दे, मैं शराब पर गाने ही नहीं गाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह कोई नया कलाकार नहीं कि आप बोलोगे, ये गाना नहीं गा सकता, वो गाना नहीं गा सकता। सभी को मालूम हे कि गुजरात में शराब बैन है तो मैं सरकार का फैन हूं और वहां मैं इस पर गाना भी नहीं गाता। अरे मैं तो चाहता हूं कि अमृतसर मैं भी शराब बैन हो जाए। मैं शराब पर गाने ही बंद कर दूंगा, देश के ठेके बंद कर दो।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session 3rd Day : हरियाणा विधानसभा सत्र का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Benefits: हरियाणा के नूंह जिले के मरोड़ा और खानपुर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Population: हरियाणा में दो वर्षों के भीतर गरीबों की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bahadurgarh AQI : देश के प्रदूषित राज्यों में हरियाणा का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने हाल…
लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले सामने आते हैं। लेकिन राजस्थान और हरियाणा ऐसे…