इंडिया न्यूज, Bollywood News (Mumbai): बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने 4 साल बाद अपनी फिल्म शमशेरा के साथ पर्दे पर वापस एंट्री की थी। उम्मीद थी कि फिल्म शमशेरा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। पर ऐसा नहीं हुआ, रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की ये फिल्म फ्लॉप साबित हो गई है। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अब डायरेक्टर करण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए करण ने अपनी दिल की बात कही है।
करण मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात लिखी। करण ने लिखा, ‘मेरे प्यारे शमशेरा, तुम जैसे हो वैसे ही शानदार हो। मेरे लिए इस मंच पर खुद को व्यक्त करना महत्वपूर्ण है क्योंकि ये वो जगह है जहां तुम्हें लेकर प्यार, नफरत, उत्सव और अपमान मौजूद है। मैं पिछले कुछ दिनों के लिए तुमसे माफी मांगता हूं क्योंकि तुम्हें लेकर जो गलत और हेट बातें हो रही हैं मैं उसे रोक नहीं पाया। मेरा ना बोलना मेरी कमजोरी है और इसके लिए कोई बहाना नहीं है। लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं, हाथ पकड़े हुए गर्व से कि तुम मेरे हो।
इसके आगे उन्होंने लिखा- “लेकिन अब मैं यहां हूं, आपके बगल में खड़ा हूं, गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आप मेरे हैं। जो भी होगा अच्छा, बुरा और बदसूरत सब कुछ का एक साथ सामना करेंगे। शमशेरा परिवार, शमशेरा के कलाकार बधाई के पात्र हैं। हम पर जो प्यार, आशीर्वाद और चिंता बरसाई गई है, वह सबसे कीमती है और कोई भी इसे हमसे दूर नहीं कर सकता। #ShamsheraIsMine #Shamshera।’
यह भी पढ़ें : ‘इमरजेंसी’ में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे श्रेयस तलपड़े, फर्स्ट लुक आउट, अनुपम खेर भी है फिल्म का हिस्सा
शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से ही कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने पहले दिन भी 10.25 कमा पाई थी। इसी से अंदाजा हो गया था कि 150 करोड़ की ये फिल्म फ्लॉप होने की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रही है। 5वें दिन भी फिल्म ने 2.60 करोड़ के आस पास का कलेक्शन किया है जिसके साथ इसकी कुल कमाई हुई 37.35 करोड़।
रणबीर अब फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देने वाले हैं। अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे। फिल्म ब्रह्मास्त्र सिंतबर में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें : कार्तिक आर्यन ने ऐसे किया अपनी ‘शहजादी’ कृति सैनन को विश
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abdul Rahman Makki : भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी…
प्रदेश में भाजपा के बन चुके 40 लाख से ज्यादा सदस्य : जेपी दलाल पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Border : शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…
खेतों में खड़ी गेहूं व चने की फसल के लिए लाभदायक साबित होगी बारिश, पारा…