इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा की मशहूर डांसिंग क्वीन के नाम से जानी जाने वाली सपना चौधरी अपने डांस की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनके डांस की वजह से उनको पसंद करने वाले फैंस की संख्या बहुत ज्यादा है। इसी वजह से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल होती हैं। डांस के अलावा सपना चौधरी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। अपने डांस और अदाओं से करोड़ों लोगों का दिल जितने वाली सपना चौधरी का असली नाम शायद ही आप जानते होंगे।
आपको बता दे की हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस-11’ का हिस्सा भी रह चुकी है। सपना चौधरी का असली नाम सपना नहीं, बल्कि सुषमा है । लेकिन, डांसर के रूप में अपना सफर शुरू करने से पहले अपना नाम बदलकर सपना रख लिया और आज लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं।
सपना चौधरी बहुत संघर्ष करने के बाद यह मुकाम हासिल किया हैं। सपना जब 11 वर्ष की थी तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। पिता के गुजरने के बाद सपना को अपने घर की जिम्मेदारी उठानी पड़ी। इस घटना के बाद सपना चौधरी का इंस्पेक्टर बनने का सपना भी टूट गया और उसके बाद वह हरयाणवी डांसर बन गईं।
सपना चौधरी का जन्म हरियाणा के नजफगढ़ में हुआ था। सपना ने पिता की मृत्यु के बाद घर चलाने के लिए डांस करना शुरू कर दिया और जिसके कारण उन्हें अपने पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। बता दे की सपना चौधरी सिर्फ आठवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है और उसके बाद स्टेज पर डांस परफोर्मेंस करना शुरू कर दिया । जिसके बाद सपना ने अपने सफर की शुरुआत यही से की और एक नए नाम के साथ पहचान बनानी शुरू की, जिसमें वह सफल रही।