होम / Drishyam 2 Success Party : फिल्म की अपार सफलता पर की गई पार्टी, बिजनेस 160 करोड़ से आगे

Drishyam 2 Success Party : फिल्म की अपार सफलता पर की गई पार्टी, बिजनेस 160 करोड़ से आगे

BY: • LAST UPDATED : December 1, 2022

इंडिया न्यूज, Bollywood (Drishyam 2 Success Party): बॉलीवुड की दृश्यम 2 मूवी (Drishyam 2 Success Movie) काफी चर्चा में चल रही है और हो भी क्यों न, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 160 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu), श्रिया सरन (Shriya Saran) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) हैं। सभी ने इस फिल्म में अपनी अद्भुत प्रतिभा दिखाई है।

फिल्म की बड़ी सफलता के कारण एक पार्टी की गई, जिसमेेंं अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन सहित कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे। इस सक्सेस पार्टी में श्रिया सरन व्हाइट ड्रेस में काफी सुंदर नजर आ रही हैं जिसकी सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ की जा रही है। वहीं पार्टी में इशिता दत्ता, तब्बू और अजय देवगन ब्लैक आॅउटफिट में दिखे। इसके अलावा पार्टी में अनुपम खेर भी पहुंचे।

Drishyam 2 Success Party

Drishyam 2 Success Party

फिल्म को मिल रहा शानदार रिस्पांस

बता दें कि ‘दृश्यम 2’ अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ का सीक्वल है। ‘दृश्यम 2’ को दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, ऐसे में अब ‘दृश्यम 3’ की मांग भी उठ रही है। दृश्यम 2 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी पर 50 करोड़ रुपए खर्च हुए थे जोकि 160 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।

ये भी पढ़ें : OTT Release Movies List : फैंस की बेसब्री खत्म, दिसंबर के पहले सप्ताह देखे सकेंगे ये मूवी

ये भी पढ़ें : Uunchai Movie : बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही ’ऊंचाई’

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: