होम / Movies Release This Week : इस सप्ताह रिलीज होने जा रही हिंदी में आठ फिल्में

Movies Release This Week : इस सप्ताह रिलीज होने जा रही हिंदी में आठ फिल्में

BY: • LAST UPDATED : November 7, 2022

इंडिया न्यूज, Bollywood News (Movies Release This Week): यह सप्ताह बॉक्स आफिस के लिए कमाई का जरिया साबित हो सकता है क्योंकि इस हफ्ते में सिनेमाघरों में हिंदी में 8 फिल्में रिलीज होंगी। ये सभी फिल्में 11 नवंबर को रिलीज होंगी। इनमें दो फिल्में ऐसी है जोकि एक-दूसरे को टक्कर देंगी।

इन फिल्मों में एक ओर जहां साउथ की बेहतरीन अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की ‘यशोदा’ (Yashoda) है, वहीं दूसरी मूवी की बात करें तो वह है बॉलीवुड के महाअभिनेता अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Unchai) है। इन दोनों की मूवी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इनके अतिरिक्त 11 नवंबर को ही रितेश देशमुख की मिस्टर मम्मी, अंत द एंड, बधाई हो बेटी, रॉकेट गैंग, करतूत और थाई मसाज रिलीज होगी।

पंजाबी में रिलीज होने जा रही इतने फिल्में

kulche chole

kulche chole

वहीं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तीन ही फिल्में रिलीज होंगी जो ड्रामा से भरपूर रहेगी। तीनों ही फिल्में 11 नवंबर को सिनेमा घरों में होगी। इनमें ‘कुल्चे छोल’ (kulche chole), ‘छोबर’, और ‘मसंद’ दस्तक दे रही है।

तमिल में 4 फिल्में

तमिल भाषा में भी इस हफ्ते ‘यशोदा’ के साथ ही ‘आगिलन’, ‘गिला आयलैंड’ और ‘पैरोल’ का नाम शामिल है। चारों ही फिल्में 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं। वहीं तेलुगू भाषा में सिर्फ एक फिल्म माधी रिलीज होगी।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: