इंडिया न्यूज, Bollywood News (Movies Release This Week): यह सप्ताह बॉक्स आफिस के लिए कमाई का जरिया साबित हो सकता है क्योंकि इस हफ्ते में सिनेमाघरों में हिंदी में 8 फिल्में रिलीज होंगी। ये सभी फिल्में 11 नवंबर को रिलीज होंगी। इनमें दो फिल्में ऐसी है जोकि एक-दूसरे को टक्कर देंगी।
इन फिल्मों में एक ओर जहां साउथ की बेहतरीन अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की ‘यशोदा’ (Yashoda) है, वहीं दूसरी मूवी की बात करें तो वह है बॉलीवुड के महाअभिनेता अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Unchai) है। इन दोनों की मूवी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इनके अतिरिक्त 11 नवंबर को ही रितेश देशमुख की मिस्टर मम्मी, अंत द एंड, बधाई हो बेटी, रॉकेट गैंग, करतूत और थाई मसाज रिलीज होगी।
वहीं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तीन ही फिल्में रिलीज होंगी जो ड्रामा से भरपूर रहेगी। तीनों ही फिल्में 11 नवंबर को सिनेमा घरों में होगी। इनमें ‘कुल्चे छोल’ (kulche chole), ‘छोबर’, और ‘मसंद’ दस्तक दे रही है।
तमिल भाषा में भी इस हफ्ते ‘यशोदा’ के साथ ही ‘आगिलन’, ‘गिला आयलैंड’ और ‘पैरोल’ का नाम शामिल है। चारों ही फिल्में 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं। वहीं तेलुगू भाषा में सिर्फ एक फिल्म माधी रिलीज होगी।
हरियाणा के नारनौल में देर रात भयंकर हादसा हो गया। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि…
अगर आपको अपने आस पास ही बर्फ़बारी देखनी है तो इस समय हरियाणा में कश्मीर…
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस बौखलाई हुई है। लगातार evm…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद से ही देशभर में गम…
बस कुछ ही दिनों में साल 2024 का अंत हो जाएगा। लेकिन हरियाणा में ठंड…
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…