India News Haryana (इंडिया न्यूज), Elvish Yadav: बिगबॉस के बाद से ही एल्विस यादव चर्चाओं में हैं। किसी ना किसी मामले को लेकर अक्सर वो पुलिस द्वारा घेरे जाते हैं।अब एक बार फिर से नोएडा पुलिस एल्विस यादव को लेकर एक्शन मोड में आई है। सूत्रों के मुताबिक एल्विस यादव के मोबाइल की FSL रिपोर्ट जल्द उपलब्ध करने की पुलिस ने माँग कर दी है। दरअसल, गाजियाबाद के निवाड़ी में मौजूद लेब मे डाटा रिकवरी के लिए एल्विस का मोबाइल भेजा गया।
Fatehgarh Sahib में तीन दिवसीय शहीदी समागम कल से शुरू, देश-विदेश से पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु
आपकी जानकारी के लिए बता दें यादव का मोबाइल 24 मई को भेजा गया था । अब जाकर मोबाइल की व्हाट्सएप चैट, वीडियो,और डाटा रिकवरी की मांग की गई है। इस दौरान नोएडा पुलिस ने 7 दिनों मे रिपोर्ट देने की मांग की है। बताया जा रहा है कि यादव जी के मोबाइल से मिले डाटा से कई राज खुलने की उम्मीद है।आपको बता दें, एल्विस यादव और विनय यादव के मोबाइल लगभग सभी राज खोल सकते हैं।
Karnal Love Marriage : विवाहिता ने आखिर ऐसा क्यों कहा कि कर लूंगी आत्महत्या, पति पर ये हैं आरोप
आपको जानकारी के लिए रेव पार्टियों में सांपों और उनके जहर के इस्तेमाल करने के आरोप मे एल्विस यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। एल्विस यादव और उसके सभी साथी अभी जमानत पर बाहर हैं। लेकिन। यादव जी की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। लगातार इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।