India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Boss: इस बार का वीकेंड वैसे तो सलमान खान के बिना गुजरेगा लेकिन काफी रोमांचक होने वाला है। जिस तरह से बिगबॉस 18 में रजत और दिग्विजय के बीच लड़ाई देखने को मिली उस एपिसोड ने अच्छी खासी TRP बटौरी। आपको बता दें, ‘बिग बॉस 18’ में 7 दिसंबर को ‘वीकेंड का वार’ स्पेशल है, जिसे सलमान खान की जगह फराह खान होस्ट करने आ रही हैं। जैसे ही वीकेंड का वार शुरू हुआ वैसे ही फराह ने आते संग ही रजत दलाल की वाट लगा डाली।
इस दौरान फराह ने उन्हें चेतावनी भी दी। ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि पिछले कुछ दिनों में रजत के घर में लगभग सभी से ही झगड़े हुए हैं । हाल ही में सबसे ज्यादा गंदी लड़ाई रजत की दिग्विजय राठी और करणवीर मेहरा संग हुई। केवल इतना ही नहीं हाल ही में उनकी अविनाश मिश्रा के साथ हाथापाई भी हुई। इसी को लेकर फराह ने रजत को अच्छे से खरी खोटी सुना डाली।
24 घंटे में 1000 मर्दों के साथ संबंध बनाएगी ये स्टार!
जैसे ही इस वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आया वैसे ही फैंस इसे देखने के लिए उत्साहित नजर आए। शेयर किए गए प्रोमो में फराह खान, रजत से कहती हुई दिखाई दे रहीं हैं कि, ‘रजत, तेरे को बिग बॉस ने जिम्मेदारी नहीं दी है सारी लड़कियों की रक्षा करने की। इस बात को सुनकर रजत खुद के बचाव में कहते हैं, अगर रक्षावाली है तो मेरे घरवालों ने मुझे एक चीज सिखाई है। इसके बाद यह सुनकर फराह बीच में बोलीं, ‘तो क्या इन लोगों के घरवालों ने इन्हें नहीं सिखाया। इसके अलावा भी फराह ने उन्हें चेतावनी दी कि तुझे वॉर्निंग दे रही हूं, अगर एक और बार लड़ाई हुई तो तू बाहर होगा।
इसके बाद फराह खान ने लड़कियों से पूछा, ‘और किसे खुद को डिफेंड करने में बाकी लोगों की मदद चाहिए?’ इसके बाद फराह ने ‘बिग बॉस 18’ की स्थिति को शो के 13वें सीजन से कंपेयर किया, जिसके विनर सिद्धार्थ शुक्ला रहे थे। फराह ने कहा कि जिस तरह से करणवीर को घर में सभी टारगेट करते रहते हैं, ठीक वैसे ही सिद्धार्थ शुक्ला को भी किया जाता था और वह विनर रहे। फिर फराह कहती हैं, ‘सिर्फ करण की बातें। करण की चुगली…आप ऑब्सेस्ड हैं करण से। ये ‘बिग बॉस 18′ नहीं, बल्कि द करणवीर मेहरा शो है।’
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani-Mahendragarh : भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की जनता की महत्वपूर्ण मांगों को…
नई दिल्ली से सिरसा वाया महम-रोहतक-हांसी-हिसार व सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी चलाई जाए भिवानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smart India Hackathon : पाइट में बना हरियाणा का नोडल सेंटर,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Sikh Ekta Dal : कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख एकता…
बोले- शादी पर माता-पिता की सहमति होना जरूरी India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tekram Kandela…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा के…