Categories: मनोरंजन

‘Bholaa’ Trailer Release Date : अजय देवगन ने बताई फिल्म ‘भोला’ की ट्रेलर की रिलीज डेट

इंडिया न्यूज,(Film ‘Bholaa’ Trailer Release Date Out): बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ जब से अनाउंस हुई है तभी से चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर और कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं। तभी से फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ के 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, इस फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च यानी सोमवार को रिलीज होगा। तब्बू अजय देवगन के साथ फिल्म ‘भोला’ में भी नजर आएंगी।

अजय देवगन ने बताई ट्रेलर की रिलीज डेट

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फिल्म ‘भोला’ से जुड़े कुछ सीन शेयर किए हैं। अजय देवगन ने इसके साथ बताया है कि फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर शुक्रवार यानी 6 मार्च को दोपहर 2.18 बजे रिलीज किया जाएगा। इस पोस्ट के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा है, ‘कड़क रे भाई।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘लव यू सो मच अजय सर।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘आग लगा दी।’

फिल्म ‘भोला’ को अजय देवगन ने किया डायरेक्ट

गौरतलब है कि फिल्म ‘भोला’ का निर्देशन भी अजय देवगन कर रहे हैं। वह इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। अजय देवगन ने पहले भी अपनी कुछ फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म ‘भोला’ तमिल फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है। तब्बू 9वीं बार अजय देवगन के साथ फिल्म ‘भोला’ में नजर आने वाली हैं। अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘भोला’ के अलावा फिल्म ‘मैदान’, फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और फिल्म ‘नाम’ में काम करते नजर आएंगे। अजय देवगन आखिरी बार नवंबर 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम 2’ में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

यह भी पढ़ें : Allu Arjun danced on ‘O Antava’ : एक कॉन्सर्ट में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के गाने ‘उ अंटावा’ पर किया धमाकेदार डांस

Connect With Us : Twitter, Facebook

Kanchan Rajput

Share
Published by
Kanchan Rajput

Recent Posts

PGIMS Rohtak : घर के पास से मिलेगा पीजीआई के स्पेशलिस्ट चिकित्सक से इलाज, जानें PGIMS रोहतक की नई पहल  

पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…

2 hours ago

Detective Staff Palwal की शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, लाखों की शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…

3 hours ago