इंडिया न्यूज, (Film Merry Christmas Poster Out): कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के जरिए पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। हाल ही में इसकी रिलीज डेट को लेकर जानकारी सामने आई थी कि यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘मेरी क्रिसमस’ का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए कटरीना कैफ ने आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज डेट को लेकर बड़ा हिंट दिया है।
कैटरीना कैफ ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘मेरी क्रिसमस’ का पहला पोस्टर रिवील किया है। इसमें दो कांच की ग्लास आपस में टकराकर टूटती नजर आ रही है। पोस्टर को साझा करने के साथ ही कैटरीना ने कैप्शन में लिखा है,’हम इस क्रिसमस पर फिल्म रिलीज करना चाहते थे…लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। जल्द ही सिनेमाघरों में मिलेंगे!मेरी क्रिसमस।’
कैटरीना कैफ के जरिए शेयर किए गए पोस्टर पर लिखा है,’फिल्म तमिल और हिंदी में साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’एक्ट्रेस द्वारा शेयर किया गया ‘मेरी क्रिसमस’ का पोस्टर जब से सामने आया है तब से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है, फैन्स को पोस्टर काफी आकर्षक लग रहा है। एक यूजर ने कैटरीना के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है,’बहुत एक्साइटेड हूं फिल्म के लिए इंतजार नहीं हो रहा।’
बता दें कि श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ बन रही है। पोस्टर रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर फैन्स का क्रेज और भी बढ़ गया है. वहीं कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘मेरी क्रिसमस’, ‘जी ले जरा’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में हैं। इससे साफ होता है कि एक्ट्रेस साल 2023 में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: Rajeeta Kochhar Passed Away: टीवी एक्ट्रेस रजिता कोचर का निधन, 70 साल की उम्र में ली आखिरी सांस