होम / Film Selfiee Trailer Released : अक्षय कुमार-इमरानी हाशमी की ‘सेल्फी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

Film Selfiee Trailer Released : अक्षय कुमार-इमरानी हाशमी की ‘सेल्फी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

• LAST UPDATED : January 22, 2023

इंडिया न्यूज,(Film Selfiee Trailer Released): बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी फिल्म ‘सेल्फी’ के जरिए फैन्स का मनोरंजन करने आ रही है। हाल ही में सेल्फी के मोशन पोस्टर के साथ इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा की गई थी। ऐसे में अब 22 जनवरी यानी आज मेकर्स की ओर फिल्म ‘सेल्फी’ का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

‘सेल्फी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

फैंस की डिमांड पर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सेल्फी’ का ट्रेलर यहां आ गया है। फिल्म ‘सेल्फी’ के इस ट्रेलर में साफ तौर पर दिखाया गया है कि इस फिल्म में एक फिल्मी हीरो और उसके फैन की कहानी है, वह फैन जो एक पुलिस ऑफिसर है इस ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अक्की और इमरान की फिल्म फुल ऑन मसाला फिल्म है, जिसमें कॉमेडी, थ्रिलर और एक्शन साथ-साथ देखने को मिलेगा।

फिल्म ‘सेल्फी’ के इस ट्रेलर को देखने के बाद आपको काफी मजा आने वाला है। साथ ही इस फिल्म के लिए आपकी एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ने वाली है। मालूम हो कि फैंस अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की इस लाजवाब जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी सेल्फी

फिल्म ‘सेल्फी’ के इस ट्रेलर के रिलीज होने के बाद सभी को इस फिल्म का इंतजार है। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ अगले महीने यानी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्की और इमरान के अलावा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डायना पेंटी और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में हैं। मालूम हो कि इस शानदार फिल्म का निर्देशन फिल्म ‘गुड न्यूज’ के निर्देशक राज मेहता ने किया है।

यह भी पढ़ें : Methi Matar Malai Recipe: मेथी मटर मलाई एक बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है जिसे लंच या डिनर दोनों में बनाएं

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT